- कार को महिला चला रही थी। बाद में स्टेरिंग को पुरुष ने संभाला।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) हादसों का गढ़ बनता जा रहा है। मुर्गा चौक पर एक बड़ा हादसा हो गया। बीएसपी के मुर्गा चौक पर एक कार की चपेट में साइकिल सवार आ गया। कार के अगले पहिए के नीचे साइकिल आ गया। किसी तरह साइकिल सवार बच सका। अन्यथा कार उसके ऊपर से निकल जाती।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर कवियों का जमघट, हास्य व्यंग से सब लोटपोट
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSP Non-Administrative Employees Union) के बैनर तले मशाल जुलूस निकालने की तैयारी चल रही थी। मुर्गा चौक स्थित एफएसएनएल मुख्यालय (FSNL Headquarters) के सामने पुलिस कर्मी और बीएसपी आइआर विभाग के कार्मिक मौजूद रहे, उसी समय पीछे से एक कार आई और साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। यह घटना कैमरे में कैद हुई। बीएसपी की टीम मशाल जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थी, तभी हादसे की तस्वीर भी कैद हो गई। कार को कोई महिला चला रही थी। हादसे के बाद महिला सीट से हट गई और साथ बैठे पुरुष ने स्टेरिंग संभाल लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हालात को संभाला। मशाल जुलूस में शामिल बीएसपी कर्मचारी कार वाले पर खासा नाराज हुए। शोर मचाते हुए आगे की तरफ, तभी अध्यक्ष अमर सिंह व महासचिव अभिषेक सिंह ने सभी को रोक लिया। पुलिस कर्मी भी दौड़ पड़े।
भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में इस तरह की घटना आम बात हो चुकी है। सेक्टर 4 वाघेला पेट्रोल पंप से आगे बढ़ते ही सड़क नंबर 19 के मोड़ पर ही भी एक माह के भीतर 3 हादसे हो चुके हैं। सीटू के सहायक महासचिव टी जोगा राव बताते हैं कि यहां से पिछले दिनों एक जख्मी को अस्पताल भेजा गया। ब्लैक स्पॉट बन चुका है। अगर, समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा होना तय है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL 52 Annual General Meeting: चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शेयरधारकों से कही ये बात