Suchnaji

हार्ट अटैक ने SAIL BSP के बाद अब Bokaro Steel Plant के अफसर की ली जान

हार्ट अटैक ने SAIL BSP के बाद अब Bokaro Steel Plant के अफसर की ली जान
  • बोकारो स्टील प्लांट के मैनेजर श्रीकांत का शव सेक्टर-4 एफ के एक आवास में मिला था। कमरे का दरवाजा बंद था। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के अधिकारियों की हार्ट अटैक से जान जा रही है। भिलाई स्टील प्लांट के दल्ली राजहरा माइंस के अधिकारी के बाद अब बोकारो स्टील प्लांट के अफसर की जान हार्ट अटैक ने ले ली है। शुक्रवार को बीएसएल के पीपीसी के 31 वर्षीय मैनेजर श्रीकांत की मौत भी हार्ट अटैक से हुई है। मृतक के परिवार ने भी यही लिखकर दे दिया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दो-तीन दिन में रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें  22 साल बाद हाउस लीज की अब रजिस्ट्री, लेकिन पैसा कहां से लाएं…

AD DESCRIPTION

बोकारो स्टील प्लांट के मैनेजर श्रीकांत का शव सेक्टर-4 एफ के एक आवास में मिला था। कमरे का दरवाजा बंद था। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया था। दोस्त के घर में पढ़ाई कर रहे थे। जब दरवाजा तोड़ा गया तो हाथ में मोबाइल था। वहां कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। इसलिए हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है। हैदरबाद से पहुंचे परिवार के सदस्यों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया था। फ्लाइट के जरिए शव ले जाया गया है।

मृतक श्रीकांत के दोस्तों के मुताबिक रविवार शाम पांच बजे के बाद शव हैदराबाद से गांव के लिए रवाना हुआ है। इसलिए आज अंतिम संस्कार संभव नहीं है। नेटवर्क की वजह से किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सोमवार को ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें  SAIL NEWS: दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंके जा रहे BSP मजदूर, CISF के पड़ने पड़ते हैं पांव

इधर-बोकारो थाना के इंस्पेक्टर अमित रत्न का कहना है कि परिवार ने हार्ट अटैक से मौत की बात लिखकर दिया है। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद परिवार से पूछताछ की जाए और आगे की कार्रवाई होगी।

डांस वाले अफसर की मौत सबको याद है…
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के आयरन ओर माइंस दल्ली-राजहरा के असिस्टेंट मैनेजर दिलीप राउतकर की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी। दिलीप सन 2018 में कर्मचारी से अधिकारी बने थे। भांजी की शादी समारोह में शामिल होने डोंगरगढ़ पहुंचे थे, जहां डांस करते हुए अचानक से फर्श पर बैठे और देखते ही देखते गिर गए थे। मौके पर ही मौत हो गई थी। इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *