Suchnaji

SAIL पर भड़का गुस्सा, कर्मचारी करेंगे दिल्ली मुख्यालय का घेराव-सत्याग्रह, Lonavala में जुट रहे प्लांट-खदान के प्रतिनिधि

SAIL पर भड़का गुस्सा, कर्मचारी करेंगे दिल्ली मुख्यालय का घेराव-सत्याग्रह, Lonavala में जुट रहे प्लांट-खदान के प्रतिनिधि
  • आधा-अधूरा वेतन समझौता, 39 माह का बकाया एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि को लेकर कोई सुगबुगाहट हो नहीं रही है।


अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों का गुस्सा इस वक्त सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया गाली-गलौज से भरा पड़ा है। लाखों रुपए का मामला है, इसलिए नाराजगी थम नहीं रही है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:  Steel Market की बिगड़ी सेहत, NMDC ने Iron Ore Lump का दाम 300 और Fines का 450 रुपए घटाया

AD DESCRIPTION

आधा-अधूरा वेतन समझौता, 39 माह का बकाया एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि को लेकर कोई सुगबुगाहट हो नहीं रही है। एनजेसीएस की मीटिंग के नाम पर इंतजार कराया जा रहा है। इसको देखते हुए अब फैसला किया गया है कि सेल (SAIL) कारपोरेट आफिस का घेराव किया जाएगा। मुख्यालय पर ही सत्याग्रह होगा। इसका प्रस्ताव पारित होते ही तारीख घोषित कर दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:  Chhattisgarh के एक लाख 5 हजार 395 युवाओं को 31 मई को CM Bhupesh Baghel देंगे बेरोजगारी भत्ता

3 और 4 जून को स्टील वर्कर्स मेटल इंजीनियरिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Steel Workers Metal Engineering Federation of India) के कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग महाराष्ट्र के लोनावाला में होने जा रही है। फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने Suchnaji.com को बताया कि फेडरेशन के अलग-अलग विषयों पर चर्चा के साथ ही सेल (SAIL) कर्मचारियों को लेकर बड़ा प्रस्ताव लोनावाला (Lonavala) में पारित कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP के Rail Mill में पहले 2 मजदूरों की पिटाई, नौकरी से निकालने अब चिट्‌ठी थमाई

सेल प्रबंधन के रवैये के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिल्ली मुख्यालय का घेराव व सत्याग्रह की तारीख घोषित की जाएगी। एनजेसीएस (NJCS) मीटिंग न बुलाने को लेकर बहुत नाराजगी है। एचएमएस (HMS) से जुड़े सेल के सभी प्लांट और खदान के प्रतिनिधि लोनावाला पहुंच रहे हैं।

भिलाई से बैठक में भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष हरीराम यादव, महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र, उप महासचिव हेमंत महोबिया स्टील मेटल इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक्सयूक्यूटिव बॉडी मेंबर की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant के अधिकारी की पत्नी ने Ollywood में रखा कदम, Playback Singer का चला जादू

एचएमएस के ऑल इंडिया जनरल सेक्रेटरी सिद्धु जी भी आ रहे हैं। फेडरेशन के महामंत्री संजय वढावकर, अध्यक्ष एसडी त्यागी शामिल की मौजूदगी में सेल को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

राजेंद्र सिंह ने बताया कि सेल के सभी यूनिट के कर्मचारी बकाया 39 माह के एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, ठेका मजदूरों के वेज एग्रीमेंट, एनजेसीएस मीटिंग, इंसेंटिव रिवार्ड स्कीम को लेकर काफी परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *