Suchnaji

घर, प्लांट और रास्ते के खतरों से बचें, घरवाले कर रहे आपका इंतजार

घर, प्लांट और रास्ते के खतरों से बचें, घरवाले कर रहे आपका इंतजार
  • प्लेट मिल में डीफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्लेट मिल विभाग के सभागार में बीआईसीएफटी रेल एवं रोड सेफ्टी (BICFT Rail and Road Safety) के संयुक्त तत्वाधान में डीफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग (Defensive Driving Training) का आयोजन किया गया। यह अनूठा प्रयास मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन एवं स्टील) तापस दासगुप्ता की प्रेरणा से संचालित किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

Bhilai Steel Plant के मेन गेट पर बना हैदराबाद-बैंगलुरु का येलो बाक्स, इससे दूर रखिएगा अपनी गाड़ी, वरना पेनाल्टी पड़ेगा भारी

इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे (RK Bisare) ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे घर में और संयंत्र में कार्य करते समय सुरक्षा सर्वोपरि है, वैसे ही घर से निकलकर संयंत्र पहुंचने और वहां से घर वापस आने तक रेल एवं रोड सेफ्टी भी सुरक्षा का एक अभिन्न अंग है, जिसकी अवहेलना बिल्कुल नहीं की जा सकती है।

BSL News: कब्जेदारों की हरकतों से शर्मसार हो रहा परिवार, गैस कटर से काटने पड़ रहे लॉक, सामान जब्त

इस कार्यक्रम में प्लेट मिल (Plate Mill) के नियमित कर्मचारियों के साथ प्लेट मिल (Plate Mill) के ही आतंरिक प्रशिक्षक, सहायक महाप्रबंधक ए बालासुब्रमनियम ने व्यापक रूप से अपने अनुभवों को साझा किया तथा प्रतिभगियों का ज्ञानवर्धन किया। साथ ही रोड ट्रायल का भी आयोजन किया गया।

SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन, नए फार्मूला से कोल इंडिया के तर्ज़ चाहिए बोनस

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (विद्युत) शैलेंद्र कुमार वर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन) हेमंत कुमार बहुरूपी, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) जे सुधाकर तथा महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी देवदत्ता सारंगी उपस्थित थे।

SAIL NEWS: बहन की मेडिकल सुविधा और डिवाइडर पर आई बड़ी खबर

प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक  इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा इस आयोजन के लिए प्लेट मिल बिरादरी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्लेट मिल रेल एवं रोड सुरक्षा के स्पोक, महाप्रबंधक सुनील मित्रा ने किया।

Big Breaking News: बीएमएस सेक्रेटरी पर गंभीर आरोप, Bhilai Steel Plant ने किया सस्पेंड

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117