सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीते दो सितंबर की शाम करीब छह बजे प्रार्थी निरंजन सिंह निवासी शांति नगर भिलाई द्वारा अपने भांजे इंद्रजीत सिंह के साथ ऑटो से सुपेला गए थे। देशी शराब भट्टी सुपेला के पास तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथ, मुक्का से मारपीट कर इंद्रजीत के जेब में रखे तीन हजार पांच सौ (3,500) रुपए को बलपूर्वक झपटमारी कर छीनकर वहां से भागने में सफल हो गए थे।
प्रार्थी की रपट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
दुर्ग पुलिस के अधीक्षक (SP) IPS जितेंद्र शुक्ला (Durg Police Superintendent (SP) IPS Jitendra Shukla) द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हैं। दुर्ग शहर (Durg City) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुखनंदन राठौर, भिलाई के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही संदिग्ध की पतासाजी शुरू की गई।
ये खबर भी पढ़ें: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने मध्य वायु कमान के एओसी-इन-सी का पदभार संभाला
प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए और मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही संजय साव, सुरेंद्र यादव और अनुप वासनिक से पूछताछ किया गया। तीनों ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थी से लूटी गई रकम तीन हजार (3,000) रुपए बरामद किया गया। आरोपितों को तीन सितंबर को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का हमला, ‘BJP राज में रोज हो रहा गैंगरेप
इस अहम कार्रवाई में निरीक्षक (TI) राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक अजीत सिंह, विवेक सिंह, कपिल चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही।
-इनके खिलाफ हुआ एक्शन
पुलिस ने अपराध क्रमांक 959/2024 धारा 304(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की। आरोपी
(1) संजय साव पिता स्व. किशोर साव (30) निवासी शनि मंदिर के पास इंदिरा नगर सुपेला।
(2) सुरेंद्र यादव पिता स्व.अशोक यादव (31) निवासी दुर्गा मंच के पास इंदिरा नगर सुपेला।
(3) अनुप वासनिक पिता राहुल वासनिक (31) निवासी अम्बेडकर नगर सिन्हा होटल के पास वैशाली नगर जिला दुर्ग के खिलाफ कार्रवाई की।