Suchnaji

Big Breaking : भिलाई DPS का मामला फिर उछला, ‘दो डॉक्टर्स की रिपोर्ट में बच्ची के निजी अंगों में चोट के निशान, फिर भी दबा रही पुलिस’

Big Breaking : भिलाई DPS का मामला फिर उछला, ‘दो डॉक्टर्स की रिपोर्ट में बच्ची के निजी अंगों में चोट के निशान, फिर भी दबा रही पुलिस’

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Congress Committee) ने भिलाई DPS स्कूल (DPS School, Bhilai) मामले में फिर सरकार को घेरा। यहां बीते दिनों बच्ची के साथ दुराचार किए जाने का आरोप लगा था। इसके बाद पैरेंट्स और क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh State Congress) ने सरकार पर हमला बोला। दुर्ग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए। साथ ही दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसइज में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर पर्सनल का मंत्र

AD DESCRIPTION

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भिलाई के DPS स्कूल में चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार की जघन्य घटना हुई थी। बगैर FIR के SP ने घटना को नकार दिया। जबकि पास्को एक्ट में प्रावधान हैं कि ऐसी कोई घटना होने पर पहले FIR होना चाहिए उसके बाद जांच और पड़ताल होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसइज में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर पर्सनल का मंत्र

भिलाई की बच्ची के साथ दुराचार के मामले में दो-दो डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बच्ची के निजी अंगों में चोट हैं। बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ हैं। उसके बाद SP मामले को नकारते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला

दीपक बैज ने कहा कि हम पूछना चाहते है पुलिस ने FIR कब किया गया ? मेडिकल बोर्ड का गठन कब हुआ ? बच्ची का मेडिकल चेकअप कब कराया गया ? घटना सरकार के संज्ञान में थी। सरकार ने अब तक क्या कार्रवाई किया ? पास्को एक्ट में FIR किए बिना क्लीनचीट दिए जाने के कारण SP पर कार्रवाई क्यों नहीं किया गया ?

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117