Suchnaji

Breaking News: SAIL BSP के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में लगी आग, मचा हड़कंप, फिजियोथेरिस्ट वार्ड में छाया अंधेरा

Breaking News: SAIL BSP के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में लगी आग, मचा हड़कंप, फिजियोथेरिस्ट वार्ड में छाया अंधेरा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL BSP के द्वारा संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। फिजियोथेरेपी यूनिट में वैक्स पिघलते हुए आग में तब्दील हो गई। देखते ही देखते हुए शार्ट सर्किट ने कमरे को आग के लपेटे में ले लिया। वहां मौजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए। अस्पताल चीख-पुकार से गूंज उठा।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

अफरा-तफरी का माहौल रहा। फायर ब्रिगेड को काल किया गया। इधर-अस्पताल में मौजूद अग्नि शमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन कामयबी नहीं मिल पा रही थी। पानी का इंतजाम करने के बाद दोबारा कोशिश की गई और आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। आग शाम 6.45 बजे लगी है। आग की वजह से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। यूनिट में अंधेरा छाया हुआ है।

AD DESCRIPTION

अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि वैक्स पिघलने के लिए रखा गया था। वैक्स पिघलते हुए मशीन को भी अपने गिरफ्त में ले लिया। इससे शार्ट सर्किट हो गया। इलेक्ट्रिकल बोर्ड में आग लग गई। आग बुझाते समय चिंगारी निंगारी निकलती रही।

खबर अपडेट की जा रही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *