Suchnaji

BSP एम्प्लॉइज को अब महीने में नौ के बजाए 12 दिन की 15 मिनट ड्यूटी में छूट

BSP एम्प्लॉइज को अब महीने में नौ के बजाए 12 दिन की 15 मिनट ड्यूटी में छूट

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Attendance System) लागू होने के बाद एम्प्लॉइज में काफी नाराजगी हैं। संयुक्त ट्रेड यूनियन (Joint Trade Union) इस प्रकरण में श्रम आयुक्त के पास परिवाद दायर कर स्टैंडिंग ऑर्डर की धारा 7 में प्रदत्त अधिकार के अंतर्गत शिफ्ट आरंभ होने के 15 मिनट के भीतर पूरे माह भर ड्यूटी आने की नियमावली को लागू करने की मांग की हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: ट्राई ने एक्सेस सेवा प्रदाताओं के लिए यूआरएल/एपीके/ओटीटी लिंक को श्वेतसूची में शामिल करने की समय-सीमा बढ़ाई

AD DESCRIPTION

दो अगस्त को केन्द्रीय सहायक श्रम आयुक्त राहुल शर्मा के समक्ष इस प्रकरण पर सुनवाई हुई। इसमें सहायक श्रम आयुक्त ने ट्रेड यूनियनों के साथ मीटिंग कर इस प्रकरण को सुलझाने का निर्देश मैनेजमेंट को दिए।

ये खबर भी पढ़ें: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने मध्य वायु कमान के एओसी-इन-सी का पदभार संभाला

इसी कड़ी में 27 अगस्त को कार्मिक मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर सहित पर्सनल विभाग के महाप्रबंधकों के साथ संयुक्त यूनियन में सम्मिलित इंटक, बीएमएस, एटक, सीटू, एचएमएस, एक्टू और लोईमू यूनियन के लीडर्स की इस्पात भवन में बैठक हुई। इसमें यूनियन ने सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए सभी एम्प्लॉइज को पूरे माह भर आधे घंटे की छूट देने की मांग की हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का हमला, ‘BJP राज में रोज हो रहा गैंगरेप

प्रबंधन के साथ लम्बी बहस के बाद यूनियन ने बताया कि सभी कर्मचारियों को एक्ट में प्रदत्त अधिकार के अंतर्गत ड्यूटी आरंभ होने के 15 मिनट के अंदर ही पूरे माह भर ड्यूटी आ सकने की सुविधा मुहैया कराई गई हैं। इसी आधार पर बर्नपुर ने अपने कर्मचारियों के लिए पूरे माह भर ड्यूटी आरंभ होने में 15 मिनट की छूट देने का सर्कुलर जारी किया हैं। यूनियन ने बर्नपुर के सर्कुलर की कॉपी भी मैनेजमेंट को सौंपी और इससे बेहतर सुविधा भिलाई में भी दिए जाने की मांग की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ के हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरेंगे दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता

मैनेजमेंट ने यूनियन लीडर्स को आश्वासन दिया कि मैनेजमेंट आपकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगा।

शनिवार को BSP मैनेजमेंट द्वारा जारी सर्कुलर में माह में नौ दिन के बजाए 12 दिन तक 15 मिनट देर से आ सकते की छूट दिए जाने का सर्कुलर जारी किया गया हैं। संयुक्त यूनियन का मानना है कि मैनेजमेंट द्वारा सकारात्मक कदम उठाया जाना तो ठीक हैं, मगर एक्ट का मनमाने ढंग से उल्लंघन किए जाने पर संयुक्त यूनियन ने आक्रोश जाहिर किया।

ये खबर भी पढ़ें: ‘तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार मनाकर सीधे दुर्ग आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जानें पूरा शेड्यूल

संयुक्त यूनियन श्रम आयुक्त के समक्ष अगली सुनवाई में मैनेजमेंट के द्वारा मनमाने ढंग से एम्प्लॉइज के अधिकारों का हनन करने का मुद्दा उठाते हुए प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए जाने की मांग रखेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking : भिलाई DPS का मामला फिर उछला, ‘दो डॉक्टर्स की रिपोर्ट में बच्ची के निजी अंगों में चोट के निशान, फिर भी दबा रही पुलिस

जारी सर्कुलर में इस्पात भवन एवं HRDC में सेवारत एम्प्लॉइज की ड्यूटी अवधि में बदलाव किया गया हैं। अब यहां 09:00 बजे से 05:30 बजे की बजाए ड्यूटी टाइम 09:15 बजे से लेकर 05:45 बजे तक रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: MLA और नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, हाथों में मशाल लेकर निकले युवा कांग्रेसी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117