Suchnaji

BSP कारखाना या कबाड़खाना: सीवरेज के बहते पानी में काम करने को मजबूर SMS 3 के कर्मचारी, पदनाम का इंतजार

BSP कारखाना या कबाड़खाना: सीवरेज के बहते पानी में काम करने को मजबूर SMS 3 के कर्मचारी, पदनाम का इंतजार
  • इंटक प्रतिनिधिमंडल ने मौके का मुआयना किया तो देखा कि सीवरेज का गंदा पानी बहते हुए कास्टर एरिया कैंटीन तक फैला हुआ है, जहां मच्छर बैठे हुए हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। कर्मचारी सीवर के बेहते पानी के बीच काम करने को मजबूर हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विभागीय ढिलाई से आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के पदाधिकारियों ने एसएमएस-3 का दौरा किया। जहां कर्मियों ने सीके 2 कास्टर एरिया के पास सीवरेज के बहते हुए पानी में काम करने की मजबूरी बताई। इंटक पदाधिकारियों ने तुरंत जीएम इंचार्ज जी. श्रीनिवास से मुलाकात कर जल्द समस्या का समाधान करने को कहा।

एसएमएस-3 पहुंचे इंटक पदाधिकारियों से विभागीय कर्मियों ने बताया कि सीके 2 कास्टर एरिया मे सीवरेज का पानी बह रहा है। यहां तक कि एयर कंडीशनिंग सिस्टम के लिए बने मशीन रूम में पूरा सीवरेज का पानी भरा हुआ है, उसी गंदे पानी के बीच जाकर कर्मियों को मेंटेनेंस का काम करना पड़ता है।

इंटक प्रतिनिधिमंडल ने मौके का मुआयना किया तो देखा कि सीवरेज का गंदा पानी बहते हुए कास्टर एरिया कैंटीन तक फैला हुआ है, जहां मच्छर बैठे हुए हैं। कैंटीन के पास कर्मचारी चाय पी रहे। कर्मचारियों ने शिकायत की। कहा-कई बार अधिकारियों से कह चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। जेसीएसएसआई मेंबर एवं इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे इंटक प्रतिनिधिमंडल से कर्मियों ने बताया कि मैकेनिक मेंटेनेंस शिफ्ट रूम के पास स्थित ए सी यूनिट रूम तक जाने का रास्ता बंद है, क्योंकि यहां पर पूरे एरिया का कबाड़ रास्ते में इधर-उधर रखा गया है।

वहीं, विभाग के युवा कर्मचारियों ने पदनाम की समस्या का समाधान करते हुए जल्द जूनियर इंजीनियर पदनाम दिलाने की मांग की। इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि पदनाम के मामले में इंटक यूनियन लगातार प्रयास कर रहा है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द कर्मियों को जूनियर इंजीनियर सहित बेहतर पदनाम मिले।

विभागीय समस्याओं को देखने के बाद इंटक पदाधिकारी एसएमएस-3 के महाप्रबंधक प्रभारी जी श्रीनिवास से चर्चा की। इंटक नेताओं ने कास्टर एरिया के लंबे समय से सीवरेज की समस्या का समाधान नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसका जल्द समाधान करने को कहा। महाप्रबंधक प्रभारी ने बताया कि संयंत्र के अन्य विभागों की तरह यहां सीवरेज लाइन नहीं है। यहां टैंक बना है, जोकि भर गया है। इसकी नियमित सफाई हो ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वित्त विभाग ने नगर निगम से सफाई टैंकर बुलाकर सफाई करने का सुझाव दिया।

इंटक पदाधिकारियों ने कहा कि वित्त विभाग के अधिकारियों को शाप फ्लोर की समस्याएं समझ में नहीं आ रही है। लेकिन आप लोग तो इसे देख रहे हैं। इसका जल्द से जल्द समाधान निकालें। अन्यथा इंटक कड़े कदम उठाएगा। महाप्रबंधक प्रभारी ने जल्द इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस दौरान महाप्रबंधक डी विजित भी उपस्थित थे।

इस दौरान वंशबहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उपाध्यक्ष सचिदानंद पांडे, उप महासचिव शिवशंकर सिंह, जयंत बराटे, धनेश प्रसाद, वरिष्ठ सचिव राज कुमार, गुरुदेव साहू, जीके अग्रवाल, अरविन्द प्रताप सिंह, सुरेश कुमार कुर्रे, पवन बंछोर, केशव साहू, विनय कुमार, रवि कापा, गोवर्धन प्रसाद देवांगन, प्रद्युमन शर्मा उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117