Suchnaji

बीएसपी के बीआरएम ने फिर बनाया कीर्तिमान

बीएसपी के बीआरएम ने फिर बनाया कीर्तिमान

भिलाई। बीएसपी की माडेक्स इकाई (Modex unit of BSP), बार एवं राड मिल (बीआरएम) ने 16 मिलीमीटर मोटाई में टीएमटी बार की रोलिंग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन कीर्तिमान (Daily production record) बनाया है। शुक्रवार को बीआरएम (BRM) ने टीएमटी.16 प्रोफाइल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1955 बिलेट की रोलिंग कर 4027 टन उत्पादन दर्ज किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें

जो कि बीते 28 जुलाई 2024 को टीएमटी.16 प्रोफाइल में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 3930 टन (1912 बिलेट) आैर 17 मई 2024 को दर्ज 3890 टन उत्पादन से अधिक है। बीआरएम ने बी शिफ्ट में टीएमटी 16 प्रोफाइल में 715 बिलेट्स की रोलिंग कर 1473 टन उत्पादन का नया शिफ्ट रिकार्ड दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING: पूर्व CM भूपेश बघेल का रोका काफिला, Durg Police ने 25 के खिलाफ दर्ज किया FIR

इसके साथ ही मिल ने टीएमटी 16 प्रोफाइल में 17 मई 2024 को सी शिफ्ट में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट रिकार्ड 1441 टन (700 बिलेट्स) की रोलिंग को पार किया। बीएसपी अधिकारियाें ने टीएमटी बार की रोलिंग में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बीआरएम की टीम आैर सहयोगी एजेंसियाें को शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रसूखदार अधिकारी मलाइदार विभाग में वर्षों से जमे, करप्शन पर नहीं कोई एक्शन

मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री ने रिकार्ड प्रदर्शन का श्रेय बीआरएम की ऊर्जावान, स्वप्रेरित टीम को दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के 7 मिलियन टन माडेक्स प्रोग्राम के तहत स्थापित अत्याधुनिक इकाई बार आैर राड मिल को स्ट्रेट बार के रूप में विभिन्न प्रकार के उत्पादाें की श्रृंखला को रोल करने के लिए डिजाइन किया गया है। मिल के उत्पादाें की उच्च गुणवत्ता, नेगेटिव टालरेंस, सुसंगत यांत्रिक गुण आैर अच्छी वेल्डेबिलिटी के कारण सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के ग्राहकाें द्वारा सराहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117