Suchnaji

Budget 2024: ईपीएस 95 न्यूनतम Pension का हस्र देख चिढ़े पेंशनभोगी, बोले-बदल दो पेंशन फॉर्मूला

Budget 2024: ईपीएस 95 न्यूनतम Pension का हस्र देख चिढ़े पेंशनभोगी, बोले-बदल दो पेंशन फॉर्मूला
  • पेंशन के समान वितरण के लिए पेंशन फॉर्मूले को संशोधित करने की आवश्यकता है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से जितनी उम्मीदें थीं, वह पूरी नहीं हो सकी। पेंशनभोगियो ने अपनी पेंशन फॉर्मूला ही बदलने की आवाज उठा दी है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बड़ी रिपोर्ट जारी, 19.50 लाख सदस्यों का बना रिकॉर्ड

कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees Pension Scheme 1995) के तहत ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) पर कमेंट करते हुए पेंशनभोगी रामकृष्ण पिल्लई ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा-चूंकि ईपीएफ लाभार्थियों द्वारा अंशदायी पेंशन योजना है।
इसलिए पेंशन सदस्य द्वारा पेंशन फंड में किए गए कुल योगदान के अनुपात में होनी चाहिए, न कि अंतिम पेंशन योग्य वेतन के आधार पर। सभी सदस्यों को पेंशन के समान वितरण के लिए पेंशन फॉर्मूले को संशोधित करने की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension, Gratuity, SAIL Mediclaim पर तिलमिलाए BSP के पूर्व अधिकारी, जानिए हुआ क्या…

पेंशनर्स का कोई माई बाप नहीं

ईपीएस 95 पेंशन राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 Pension Rashtriya Sangharsh Samiti) के रायपुर अध्यक्ष Anil Kumar Namdeo ने EPS 95 पर कमेंट किया। लिखा-पेंशनर्स का इस देश में कोई माई बाप नहीं, संसद में पेश हुए आम बजट से तो ऐसा ही देखने में आया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO-SAIL में तनातनी, अटकी EPS 95 Higher Pension, गेंद पीएम मोदी के पाले में

हमने तो हर बजट के बाद गरीब को और गरीब,अमीर को और अमीर होते देखा है। आम आदमी न तो एक दम अमीरी की श्रेणी में आता है, न एकदम गरीबी की श्रेणी में…। हर बजट तो कहने भर के लिए होता है कि आम बजट आम आदमी के लिए है। असल में ये आम तो आम,गुठली के दाम वसूल लेने वाला जैसा ही होता आया है।

ये खबर भी पढ़ें: जीवन व स्वास्थ बीमा प्रीमियम पर समाप्त हो GST,  LIC पर ये मांग

जनप्रतिनिधियों पर भी ईपीएस 95 पेंशनर्स का गुस्सा

हमारे जनप्रतिनिधि कहे जाने वाले भाग्यविधाताओं में तो 99.9% करोड़ पति, अरब पति ही होते हैं। वो क्या जाने कि गरीबी क्या होती है। आम आदमी क्या होता है…। बजट में किसका कितना हिस्सा होता है…। ये तो किसी से छुपा नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension, Gratuity, SAIL Mediclaim पर तिलमिलाए BSP के पूर्व अधिकारी, जानिए हुआ क्या…

कल जिन्हें हम फर्स में देखा करते थे। उन्हें अर्स आपने अपने आस पास किसी न किसी को बहुत करीब से देखा होगा…। इन जैसों के कायाकल्प में बजट के योगदान को भला कैसे नकारा जा सकता है। आम बजट के बदले यदि इसे खास बजट कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 में ईपीएस 95 पेंशन का जिक्र तक नहीं, 7500 रुपए पेंशन अधर में

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117