बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी ने बीजीएच और नगर प्रशासन विभाग में मारा छापा

DIC of Bokaro Steel Plant inspected BGH and Municipal Administration Department
बोकारो जनरल अस्पताल में निदेशक प्रभारी ने सीसीयू सहित अन्य वार्ड, मेडिसिन काउंटर इत्यादि का औचक निरीक्षण किया।
  • नगर प्रशासन के विभिन्न अनुभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके विभागीय काम-काज के विषय में जानकारी ली।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों को समुचित सुविधाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच खुद डायरेक्टर इंचार्ज कर रहे हैं। बोकारो जनरल अस्पाल और नगर सेवाए विभाग में औचक निरीक्षण करने से निश्चित रूप से कार्मिकों का विश्वास प्रबंधन पर बढ़ता है।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE 10th-12th Result 2025: भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों का शानदार रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने शनिवार को नगर प्रशासन विभाग एवं बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (एचआर) राजश्री बनर्जी एवं मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL IISCO Burnpur Steel Plant यूनियन चुनाव पर रोक, कोलकाता हाईकोर्ट से स्टे

निदेशक प्रभारी ने नगर प्रशासन के विभिन्न अनुभागों के औचक निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके विभागीय काम-काज के विषय में जानकारी ली। अपने काम के सिलसिले में नगर प्रशासन विभाग आये लोगों से भी निदेशक प्रभारी ने बात कर फीडबैक लिया तथा मुख्यमहाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP के डीजीएम के बेटे कृषांग ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया 98.8% अंक, शहर-स्कूल में वाहवाही

बोकारो जनरल अस्पताल में निदेशक प्रभारी ने सीसीयू सहित अन्य वार्ड, मेडिसिन काउंटर इत्यादि का औचक निरीक्षण किया और इलाजरत मरीज़ या उनके परिजनों से फीडबैक लिए। इस दौरान बीजीएच के प्रमुख डॉ बी बी करुणामय भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: पढ़ाई संग करते रहे साइकिलिंग और खेलते रहे साइकिल पोलो, बोर्ड रिजल्ट 100%