Suchnaji

Bhilai Steel Plant के कर्मचारी और अधिकारी शिरोमणि अवॉर्ड से सम्मानित

Bhilai Steel Plant के कर्मचारी और अधिकारी शिरोमणि अवॉर्ड से सम्मानित
  • शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित कर्मचारियों को विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में विद्युत जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) टीके कृष्ण कुमार की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इसके अलावा महाप्रबंधक (टेलीकॉम) प्रकाश, महाप्रबंधक (ईटीएल) उमा शंकर बरवाल, (सीआरएमई) अक्षय कुमार नायक, महाप्रबंधक (ईआरएस) प्रबीर कुमार पाढी, महाप्रबंधक (एचएमई) एमए सिद्दीकी, महाप्रबंधक (टीपीआईई) एस लक्ष्मी, महाप्रबंधक (ईटीएल) कामिनी गुप्ता सहित महाप्रबंधक (ईटीएल) सुभाष राठौर ने पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। तत्पश्चात उन्होंने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित कर्मचारियों को विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया।

AD DESCRIPTION

आयोजित कार्यक्रम में विद्युत जोन में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए, विद्युत जोन से सहायक प्रबंधक (ईटीएल) विभाग हरि ओम पांडेय को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कर्म शिरोमणि पुरस्कार से मास्टर ओसीटी (ईआरएस) प्रेम बहादुर एवं चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन (सीआरएमई) वीर बहादुर शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही सम्मान के रूप में पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक -शक्ति एवं विद्युत विभाग की डी बेलसर द्वारा किया गया। इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117