Suchnaji

कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगियों ने सत्ता पक्ष, विपक्ष, मीडिया और EPFO पर लगाए गंभीर आरोप, 10-20 रुपए जुटाओ-कोर्ट जाओ का नारा…

कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगियों ने सत्ता पक्ष, विपक्ष, मीडिया और EPFO पर लगाए गंभीर आरोप, 10-20 रुपए जुटाओ-कोर्ट जाओ का नारा…
  • ईपीएस 95 पेंशनर्स के लिए इस योजना में कोई भी प्रावधान नहीं है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। लोकसभा में केंद्रीय बजट (Union Budget) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने पेश किया। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) वृद्धि  को लेकर कोई प्रावधान नहीं होने से पेंशनभोगी पीएम मोदी समेत पूरी सरकार पर भड़के हुए हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking: टैक्स नहीं है खनिजों पर रायल्टी, Supreme Court ने दिया राज्यों को खदानों पर बड़ा पॉवर, अब Tax लगाने का अधिकार

पेंशनभोगी Sukhdev Singh ने एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा-सरकार कहती है ईपीएस 95 पेंशनर्स के लिए इस योजना में कोई भी प्रावधान नहीं है। यानी पेंशन इजाफा करना सरकार के मन में नहीं है। समिति गठित करना। यह सिर्फ एक नाटक है। सरकार को कोई भी हमदर्दी नहीं है और ना कोई पेंशनर्स का भला चाहती…।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: पीएफ, पेंशन, कंपनी, कर्मचारी या कोई टेंशन, 29 जुलाई को समाधान होगा Nidhi Aapke Nikat 2.0 कैंप में, यहां आपका शिविर

Sukhdev Singh ने यहां तक लिख दिया कि अगर सरकार के मन में पेंशन वृद्धि करना होता तो सरकार पेंशनभोगियों के खिलाफ कोर्ट मे क्यों जाती? यह सीधा सा सवाल है?

कमांडर अशोक राउत 8 साल से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सारे पेंशनर्स का साथ नहीं मिलता। यह बड़ी दुःख की बात है। कमांडर अशोक राउत और उनकी टीम पूरे महाराष्ट्र में घूमकर सभी पेंशनर्स को आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रित कर रहे हैं। सब में जोश भरने की कोशिश करते हैं। अभी कुछ-कुछ जगह अच्छा प्रोत्साहन मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: पीएफ, पेंशन, कंपनी, कर्मचारी या कोई टेंशन, 29 जुलाई को समाधान होगा Nidhi Aapke Nikat 2.0 कैंप में, यहां आपका शिविर

Sukhdev Singh ने कहा-पेंशनर्स बीमारी और कम पैसे की वजह से आंदोलन में हिस्सा नहीं ले सकते। संगठन को लड़ने के लिए पैसा भी कम पड़ता है। इसलिए ताकत कम पड़ती है, तो भी हमें कड़वा संघर्ष आखिरी दम तक करना ही पड़ेगा। हमें विश्वास है एक दिन हमारी जीत होगी…।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन पर दो-टूक जवाब के बाद अब श्रम राज्य मंत्री का ईएसआई योजना पर बड़ा बयान, पढ़िए डिटेल

10-20 रुपए जुटाओ, कोर्ट में जाओ

Admin Ram Shankar Shukla ने लिखा-क्षमापूर्वक 75 लाख पेंशनर्स एक होकर मात्र 10 या 20 रुपए एकत्रित कर न्याय मीन्स कोर्ट एवं प्रदर्शन करें तो ही संभव है।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय: ग्रेच्युटी, न्यूनतम मजदूरी, नियोक्ता, ट्रेड यूनियन को लेकर हैं परेशान तो समाधान पोर्टल पर आइए

सत्ता पक्ष-विपक्ष और मीडिया पर भी नाराजगी

सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़ास निकालने वालों में पेंशनभोगी सनत रावल का भी नाम शामिल है। वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित इस पोस्ट में सनत जी ने लिखा-ईपीएस-95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) की सबसे खराब स्थिति देखें। ईपीएफओ (EPFO), भाजपा-एनडीए, विपक्षी राजनीतिक दल वरिष्ठ नागरिकों, ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के साथ नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Employees State Insurance Scheme: कर्मचारी ईएसआई योजना की बड़ी रिपोर्ट जारी, महिला और ट्रांसजेंडर के ये आंकड़े

यहां तक कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, समाचार चैनल भी वरिष्ठ नागरिकों, ईपीएस-95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) के साथ नहीं हैं। वे वरिष्ठ नागरिकों, ईपीएस-95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners)  की पीड़ा, दर्द को प्रदर्शित नहीं करते हैं। हम वरिष्ठ नागरिक, ईपीएस-95 (EPS 95) पेंशनर्स आपसे हमारी मदद करने का आग्रह करते हैं। एनएसी जिंदाबाद…।

ये खबर भी पढ़ें: बजट की घोषणाओं से RINL गदगद, CMD Atul Bhatt बोले-स्टील सेक्टर के अच्छे दिन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117