Suchnaji

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय जत्थे संग 120 किलोमीटर की कांवर यात्रा लेकर पहुंचेंगे बाबा बैद्यनाथ धाम

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय जत्थे संग 120 किलोमीटर की कांवर यात्रा लेकर पहुंचेंगे बाबा बैद्यनाथ धाम

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए बाबा प्रेम कांवरिया संघ की यात्रा शनिवार को भिलाई से रवाना होगी। कांवरिया संघ के संरक्षक व प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कल 100 से अधिक कांवरियों का दल सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेगा। तत्पश्चाात उत्तरवाहिनी गंगा से कांवर में जल लेकर लगभग 120 किमी की पदयात्रा कर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

बाबा प्रेम कांवरिया संघ के अध्यक्ष रमेश माने ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में वर्ष 2001 से लगाताार भिलाई से कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए प्रस्थान कर रहा है। विगत तीन वर्ष कोरोना महामारी की वजह से यह पदयात्रा स्थगित हो गई थी।

उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री श्री पाण्डेय के निवास से प्रारंभ होगी। जिसका स्वागत सेक्टर 8 चौक, सेक्टर 10 चौक, सिविक सेंटर चौक में किया जायेगा तत्पश्चाात गणेश मंदिर सेक्टर 5 में पूजा अर्चना की जायेगी। स्वागत के क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा 7 एम चौक, सेक्टर 5 चौक, सेक्टर 4 चौक, बीएसएनएल चौक सेक्टर 1, मुर्गाा चौक, राज राजेश्वरी मंदिर पावर हाउस चौक, खुर्सीपार गेट, न्यू खुर्सीपार, सिरसा गेट, भिलाई तीन, चरोदा व कुम्हारी में भव्य स्वागत किया जाएगा।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117