Suchnaji

Good News : HSCL Bhilai में पखवाड़े भर तक मनाया हिन्दी पर्व, कर्मियों और अफसरों ने दिखाई प्रतिभा, इन्होंने मारी बाजी

Good News : HSCL Bhilai में पखवाड़े भर तक मनाया हिन्दी पर्व, कर्मियों और अफसरों ने दिखाई प्रतिभा, इन्होंने मारी बाजी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई।HSCL भिलाई में पखवाड़े भर तक हिन्दी का पर्व मनाया गया। इस पर्व का समापन एक अक्टूबर को हुआ, जिसका शुभारंभ हिन्दी दिवस के पावर अवसर पर 14 सितंबर से किया गया था। इसमें कई प्रतियोगिताएं हुई। इन स्पर्धाओं में कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय सहित अन्य विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: शाम ढलते ही जली BSP कर्मचारियों के गुस्से की लौ, निकला मशाल जुलूस

AD DESCRIPTION

हिंदी पखवाड़ा के आयोजन का समापन किया गया। समापन के साथ ही पुरस्कार भी वितरित किया गया।

मंगलवार को HSCL भिलाई में 14 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक हुए हिन्दी पखवाड़े समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस पखवाड़े के दौरान, अनेक गतिविधियां और स्पर्धाएं हुई। इसमें प्रमुख रूप से निबंध लेखन, पत्र लेखन और लिखित क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: शाम ढलते ही जली BSP कर्मचारियों के गुस्से की लौ, निकला मशाल जुलूस

पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर महाप्रबंधक एस.के.सिन्हा ने कहा कि हिन्दी शब्द में अपनेपन की झलक स्पष्टत: दिखाई देती हैं। यह शब्द न केवल एक भाषा को दर्शाती हैं बल्कि एक संस्कृति, एक पहचान और एक भावना को भी साफ तौर से प्रकट करती हैं। हिन्दी शब्द में अपनापन, आत्मीयता और एकता की भावना निहित हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मॉक ड्रिल में 4 कर्मी गिरे, देखिए भयानक फोटो

सलाहकार (तकनीकी) वी.के.शाह ने बताया कि कार्यालय में ई-मेल, पत्र, प्रारूप और टिप्पणियों को हिन्दी में लिखने से हिन्दी भाषा का उपयोग बढ़ेगा और कर्मियों की कार्यक्षमता, कार्य कुशलता और कार्यबल बढ़ेगी। साथ ही हिन्दी भाषा कर्मियों के बीच एकता, सहयोग और आपसी भाईचारे की भावना को भी सृदृढ़ करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में हादसा, कार की चपेट में साइकिल सवार बीएसपी कर्मी

कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी वंदना चौधरी ने किया। संविधान में हिन्दी को आधिकारिक भाषा के तौर पर मान्यता देने का उद्देश्य देश में एकता और अखंडता को बढ़ावा देना हैं। हिन्दी भाषा का संवैधानिक तौर पर न केवल प्रशासनिक कामकाज में उपयोगी हैं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित और संवर्धित करता हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: वरिष्ठ नागरिकों की दुर्दशा और सरकार की खामोशी पर पेंशनर्स के मन की बात

समापन समारोह के दौरान अनेक स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी कर्मियों ने इस पखवाड़ा में सक्रियता से हिस्सा लिया। हिन्दी भाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को प्रकट किया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: SAIL Rourkela Steel Plant में ब्लास्ट, अधिकारी समेत 6 जख्मी, आइसीयू में भर्ती

-इन्होंने मारी बाजी

-पत्र लेखन स्पर्धा
प्रथम : दुष्यन्त सिन्हा
द्वितीय : अनुप कुमार मिश्रा
तृतीय : संघदीप वाहने

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस की आग में आज धधकेंगे कर्मचारी, BAKS का भिलाई-बोकारो में मशाल जुलूस

-निबंध लेखन स्पर्धा
प्रथम : वर्षा रामटेके
द्वितीय : नीतू सोनी
तृतीय : मनोहर पोयला

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस की आग में आज धधकेंगे कर्मचारी, BAKS का भिलाई-बोकारो में मशाल जुलूस

-लिखित क्विज स्पर्धा
प्रथम : अजय तिवारी
द्वितीय : देबेश लाहा
तृतीय : राम दत्त सोनी

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस की आग में आज धधकेंगे कर्मचारी, BAKS का भिलाई-बोकारो में मशाल जुलूस

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117