सूचनाजी न्यूज, रायपुर। जम्मू और कश्मीर में आज विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है। राज्य विधानसभा के लिए तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग फिलहाल जारी है। इसमें सात जिलों की 40 सीट पर सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। वहीं एक बजे तक का आंकड़ा @Suchnaji.com News के पास पहुंच चुका है। इसके आधार पर उधमपुर, कठुआ और जम्मू में शानदार वोटिंग हो रही है।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Union Territory of Jammu and Kashmir) के सात जिलों में आज वोटिंग हो रही है। इसमें उधमपुर में सबसे ज्यादा 51.66 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। जबकि बारामूला में अब तक सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई है, यहां 36.60 फीसद ही वोटिंग हो पाई है।
ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल राजनांदगांव के प्रवास पर
अन्य जिलों की बात करें तो कठुआ में 50.09 परसेंट वोट पड़ चुके है। कुपवाड़ा में 42.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। जम्मू जिले में 43.36 फीसद मतदान रिकॉर्ड किया गया। बांदीपुरा में 42.67 परसेंट वोटिंग हो चुकी है। जबकि साम्बा जिले में अब तक 49.73 परसेंट वोट डाले जा चुके है।
ये खबर भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस पर बस्तर के चित्रकोट और ढूढमारस गांवों को मिला विशेष सम्मान
हम आपको बता दें कि केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार राज्य विधानसभा के लिए इलेक्शन कराए जा रहे है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी शेड्यूल के हिसाब से यह तीसरा और अंतिम चरण है। इससे पहले दो फेस की वोटिंग हो चुकी है। पहले फेस में उल्लेखनीय वोटिंग हुई थी। जबकि दूसरे फेस में अपेक्षाकृत कम वोटिंग दर्ज की गई थी। वही तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग नए रिकॉर्ड की ओर जाते दिख रहे है। बाकि मतदान के अनुमानित आंकड़े मंगलवार रात तक जारी हो सकते है। लेकिन राज्य विधानसभा के वास्तविक आंकड़ें बुधवार जारी होने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड रॉड मिल ने उत्पादन का रचा फिर नया कीर्तिमान