Suchnaji

Job Alert 2024: Indian Air Force में जुड़ने का शानदार मौका, 2500 पोस्ट, तगड़ी Salary, ऐसे करें Apply

Job Alert 2024: Indian Air Force में जुड़ने का शानदार मौका, 2500 पोस्ट, तगड़ी Salary, ऐसे करें Apply
  • जल्दी-जल्दी करें Follow, सिर्फ 28 तक अवस।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। फोर्स में जुड़ने का सपना देखने वालों के लिए एक शानदार खबर आ चुकी है। वायुसेना (Indian Air Force) में जुड़ने के लिए फॉर्म आ गया है। इसका ऑफिशियली नोटिफिकेशन जारी बीते महीने जारी हो चुका था। आठ जुलाई 2024 से फॉर्म भरे जा रहे हैं, जबकि इसके लिए आखिरी डेट 28 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 के तहत Indian Air Force में भर्ती होगी। भर्ती किए जाने वाले पद का नाम अग्निवीर है। दो हजार पांच सौ (2,500) पोस्ट पर रिक्रूटमेंट किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 अर्थात साढे 17 साल होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert 2024 : HCL में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR में Manager की Vacancy, 1 लाख Salary

अधिकतम आयु 21 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी केवल भारतीय नागरिक ही हो सकते है। यह डायरेक्टर गवर्नमेंट जॉब है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसके लिए इंट्रेस्टेड कैंडिडेट एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय में Job, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी Salary, BHU में ऐसे करें Apply

इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी के पास दसवीं और बारहवीं की उत्तीर्ण डिग्री होनी चाहिए। जबकि वर्क एक्सपीरिएंस टाइप की कोई कंडीशन इसमें लागू नहीं है। मतलब फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते है। इसके लिए जनरल, OBC, SC और ST सभी कैटेगरी को पांच सौ 50 (550) रुपए प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा। इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 30 हजार (30,000) रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने राज्य सरकारों की रिपोर्ट NHRC को भेजी, Amazon के श्रमिकों का भी जिक्र

ऐसे होगा सलेक्शन

इसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा। जबकि इसके लिए इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की बात की जाए तो एजुकेशनल सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ, कास्ट सर्टिफिकेट, एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन, ID कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल ID और मोबाइल नंबर का रिक्वायरमेंट होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert 2024: IBPS का Notification, 6128 Post, 47,000 Salary

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117