Suchnaji

Bhilai Township में लीज विवाद: रजिस्ट्री को लेकर सेक्टर-10 कॉफी हाउस में महाबैठक आज शाम, आप भी आइए, बनेगी रणनीति

Bhilai Township में लीज विवाद: रजिस्ट्री को लेकर सेक्टर-10 कॉफी हाउस में महाबैठक आज शाम, आप भी आइए, बनेगी रणनीति

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में लीज मकानों को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। मामला तूल पकड़ चुका है। हर कोई लीज को लेकर तनाव की स्थिति में है। भिलाई टाउनशिप के लीज धारियों की सेक्टर-10 इंडियन कॉफी हाउस में रविवार शाम 5 बजे बैठक होनी है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

भिलाई नगर पालिक निगम के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी का कहना है कि लीज मकानों का रजिस्ट्रेशन के सन्दर्भ मे भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा 4500 लीज धारकों को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में स्वयं को पूरे मामले में अलग-थलग कर लीजधारकों को रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीयन कार्यालय में जाकर लीज प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने का निर्देश दिया गया है। यह लीजधारकों के साथ अन्याय किया गया।

AD DESCRIPTION

राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी ने बीएसपी की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए जिला प्रशासन को विगत दिवस एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। इस सन्दर्भ मे भिलाई के लीजधारकों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन इंडियन कॉफ़ी हॉउस सेक्टर 10 में रविवार शाम 5 बजे से होनी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

आगे की रणनीति तय की जाएगी। सेल प्रबंधन और राज्य सरकार से किस तरह बातचीत की जाए आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक मंथन किया जाएगा। सीजू एंथोनी का कहना है कि सभी सम्बंधित लोग से अपील है कि इस बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि आगे की रणनीति की रूपरेखा तय की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *