Suchnaji

आधे भिलाई टाउनशिप में बत्ती गुल, दिन में मौसम और रात में बिजली ने किया तंग

आधे भिलाई टाउनशिप में बत्ती गुल, दिन में मौसम और रात में बिजली ने किया तंग
  • MSDS का दूसरा फीडर भी ट्रिप हो गया है। जिस कारण सेक्टर 5 और सेक्टर 6 के कुछ हिस्सों की लाइट भी चली गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भीषण गर्मी ने दिन में जीना-दुभर किए हुए है। शाम ढलते ही मौसम से राहत मिलने की उम्मीद मिलती है। अचानक बिजली गुल होती है और लोग अंधेरे में तर-बतर होकर भटकते दिखे। यह मंजर भिलाई टाउनशिप का है। सोमवार रात Suchnaji.com को लगातार फोन आते रहे। हर किसी का एक ही सवाल था कि भैया जरा पता कीजिए, बिजली कब आएगी। कोई फोन नहीं उठा रहा है। चंद घंटे की मुसीबत जैसे-तैसे कट गई और रात 12 बजे के बाद घरों में रोशनी आनी शुरू हो गई।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

बीएसपी कर्मचारियों ने बताया कि प्लांट के अंदर MSDS से ट्रिप होने के कारण आधा भिलाई टाउनशिप अंधेरे में रहा। सेक्टर-5, 7,0 मरोदा, रिसाली के एक हिस्से में विद्युत सप्लाई बाधित रही। इसी बीच एक और खबर आई कि MSDS का दूसरा फीडर भी ट्रिप हो गया है। जिस कारण सेक्टर 5 और सेक्टर 6 के कुछ हिस्सों की लाइट भी चली गई। वहीं, बीएसपी के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए देर रात तक मशक्कत करते रहे। पूरा अमला जुटा रहा।

AD DESCRIPTION

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने बताया कि टाउनशिप की विद्युत व्यवस्था दिए के लौ जैसे है…। जरा सी भी हवा या आंधी आई नहीं, की बत्ती गुल हो जाती है। सेक्टर-7 की विद्युत व्यवस्था तो सबसे ज्यादा बुरे हाल में है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यलय में संयंत्र कर्मियों ने बताया कि सेक्टर-7 में संयंत्र कर्मियों और उनके परिवार का इस भीषण गर्मी में लगातार हो रहे विद्युत कटौती से जीना मुश्कित हो चुका है। प्रायः विद्युत कटिंग रहता है, जिस कारण शिफ्ट ड्यूटी वाले सो तक नहीं पाते हैं और लाइट नहीं रहने पर मच्छर भी परेशान कर देते हैं।

शिकायतों का नहीं होता असर और फोन भी नही उठाते

यूनियन के उप महासचिव सुरेश सिंह ने आरोप लगाया कि लाइट गोल होने पर जब कर्मी विद्युत विभाग में फोन करते हैं तो कोई फोन नहीं उठाता। शिकायत का कोई असर नहीं होता। किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती, जिस कारण व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।

यूनियन के उप महासचिव नरसिंह राव ने बार-बार विद्युत अवरोध पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक समय था बीएसपी टाउनशिप में विद्युत अवरोध बिल्कुल नहीं होता था। टाउनशिप के अतिरिक्त अन्य जगह पर राज्य सरकार के व्यवस्था में लगातार विद्युत अवरोध होते रहता था, पर आज परिस्थिति बदल गई है और टाउनशिप में लगातार विद्युत अवरोध होते रहते हैं। छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा संचालित टाउनशिप में विद्युत अवरोध नहीं होता है। टाउनशिप में दिनों दिन बिगड़ती व्यवस्था का ये प्रतीक है।

यूनियन के सचिव डीपी सिंह ने कहा कि प्रबंधन जल्द से जल्द टाउनशिप की व्यवस्था को सुधाराने की दिशा में प्रयास करे। अन्यथा कर्मियों के द्वारा कर्मियों के समस्या को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसका जिम्मेदार प्रबंधन खुद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *