Suchnaji

MLA और नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, हाथों में मशाल लेकर निकले युवा कांग्रेसी

MLA और नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, हाथों में मशाल लेकर निकले युवा कांग्रेसी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर के विधायक (MLA) देवेन्द्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) सहित कुछ अन्य पदाधिकारियों की गिरफ्तारी का जमकर विरोध हो रहा है। दुर्ग जिला सहित प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जा रहे है। युवा कांग्रेस से लेकर NSUI और कांग्रेस की मेन बॉडी द्वारा विरोध जताया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

इसी कड़ी में सितंबर की पहली तारीख यानी रविवार को युवा कांग्रेस के पदाधिकारी हाथों में मशाल लेकर निकले। अपने नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का जमकर विरोध किया गया।

AD DESCRIPTION

भिलाई में एक सितंबर को युवा कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ। रविवार रात करीब आठ बजे युवा कांग्रेस के द्वारा सिविक सेंटर में भिलाई नगर के विधायक (MLA) देवेन्द्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) और सतनामी समाज के युवाओं की गिरफ्तारी के खिलाफ में मशाल रैली निकाली गई।

ये खबर भी पढ़ें: Monkey Pox को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, पढ़िए जानलेवा वायरस के बारे में

इसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुआ। साथ ही नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) (National Student Union of India) के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ ही विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक बड़ी संख्या में हिस्सा लिए।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट सेल की सभी इकाइयों में निकला आगे, ब्लास्ट फर्नेस में बायोचार इंजेक्शन शुरू

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रदेश के बलौदाबाजार जिले में उपद्रवियों द्वारा कलेक्ट्रेट को आग के हवाले कर दिया गया था। कई विभागों की फाइलें, दफ्तर के अन्य सामान को जला दिया गया था। टू व्हीलर्स से लेकर आम लोगों की फोर व्हीलर्स को फूंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा लगातार वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाइयों को बढ़ाते जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Steel Sector News: SAIL के सभी प्लांट, टिस्को, जिंदल, इस्सार, NMDC के एक्सपर्ट का भिलाई में जमावड़ा, बनेगा रोडमैप

इसी कड़ी में बलौदाबाजार की पुलिस ने भिलाई नगर के MLA देवेन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है। देवेन्द्र के अलावा भिलाई से कुछ और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

ये खबर भी पढ़ें: बिजनेस आइडिया: 80 हजार खर्च, 20 हजार सब्सिडी मिली, मिर्ची ने कराई शुद्ध बचत डेढ़ लाख की

प्रदर्शन कर रहे युवा हाथों में ‘मैं भी देवेन्द्र’ ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करों’, ‘विष्णुदेव साय हाय-हाय’, ‘I Support Devendra Yadav’ ‘मनखे-मनखे एक समान’ आदि तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसइज में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर पर्सनल का मंत्र

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117