Suchnaji

गुंडीचा मंडप सेक्टर-10 में सजी संगीत से शाम, झूमे भक्त, जय जगन्नाथ के नारे से गूंजा पंडाल

गुंडीचा मंडप सेक्टर-10 में सजी संगीत से शाम, झूमे भक्त, जय जगन्नाथ के नारे से गूंजा पंडाल

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्री जगन्नाथ समिति सेक्टर 4 के तत्वाधान में महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की 54वीं रथयात्रा का 9 दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में गुंडीचा मंडप सेक्टर 10 में विराजमान महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के भव्य पंडाल में प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

इस तारतम्य में स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति संगीत पर आधारित संगीत संध्या का आयोजन किया गया। गायकों के मधुर भजनों ने मंडप में उपस्थित भक्तजनों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। प्रत्येक गीत के साथ भक्त झूमते रहे। जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ ही संगीत संध्या का आगाज किया गया। इसके साथ ही जगन्नाथ संस्कृति पर भक्तजनों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 64 की पार्षद सुभद्रा सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी तथा महासचिव सत्यवान नायक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस संगीत संध्या को सफलतापूर्वक आयोजित करने में जगन्नाथ समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू ‌तथा रंजन महापात्र ने विशेष योगदान दिया।

इन्होंने किया सम्मान:-
अतिथि के रूप में उपस्थित सुभद्रा सिंह तथा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी तथा महासचिव सत्यवान नायक ने कलाकारों का प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथि के रूप में उपस्थित सुभद्रा सिंहने कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

इनका हुआ सम्मान:-
संगीत संध्या को स्वर देने वाले गायक गायिका का सम्मान किया गया जिसमें स्वाति राउल, ममता साहू, नीलम देवांगन, पुच्चू किशन, प्रकाश देवांगन शामिल थे। इन कलाकारों ने हिंदी और उड़िया भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा आभार प्रदर्शन समिति के महासचिव सत्यवान नायक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION