Suchnaji

राउरकेला स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस के मजदूरों के लिए नेक काम, मिली दुआएं

राउरकेला स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस के मजदूरों के लिए नेक काम, मिली दुआएं
  • ईएसआई कॉरपोरेशन और इस्पात जनरल अस्पताल के डॉक्टरों और तकनीशियनों ने स्वास्थ्य जांच गतिविधियों का संचालन किया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में कार्यरत 250 से अधिक संविदा कर्मियों को विभागीय सम्‍मेलन कक्ष में आयोजित आवधिक स्वास्थ्य जांच शिविर से लाभ मिला।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

AD DESCRIPTION


यह शिविर मानव संसाधन-ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ द्वारा ईएसआई मॉडल अस्पताल और आईजीएच (ओ.एच.एस.सी.) की सहायता से आयोजित किया गया था। ईएसआई कॉरपोरेशन और इस्पात जनरल अस्पताल (ओ.एच.एस.सी.) के डॉक्टरों और तकनीशियनों ने स्वास्थ्य जांच गतिविधियों का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2024: CM साय रायपुर, विजय शर्मा बस्तर, तोखन साहू मनेंद्रगढ़, केदार कश्यप DURG, रमन सिंह राजनांदगांव में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़िए पूरी List

कार्यक्रम के दौरान मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), सुमीत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। महा प्रबंधक (मानव संसाधन-सी.एल.सी एवं परियोजनाएँ), जीआर दाश ने उन्हें शिविर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।

इस अवसर पर सुमीत कुमार ने इस पहल की सराहना की और अधिक उत्पादकता और प्रदर्शन के लिए कार्यबल को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविरों के महत्व पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

बीमारियों के प्रभाव का पता लगाने और उन्हें रोकने तथा जनशक्ति को इष्टतम प्रदर्शन के लिए स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने में मदद करने के लिए बॉडी मास इंडेक्स, लम्बाई, वजन, नेत्र परीक्षण, रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर, ग्रुपिंग और सामान्य जाँच जैसे श्रवण और नाड़ी दर आदि जैसे विभिन्न परीक्षण किए गए। पहचाने गए रोगियों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी दी गईं। स्वास्थ्य संबंधी चिंताजनक मुद्दों के बारे में ठेका श्रमिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और उन्हें नियमित स्वास्थ्य जाँच के लिए प्रेरित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, कोमल प्रसाद, रजिस्ट्रार तलब, सुनिल रामटेके का खिला चेहरा

इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एच.आर.आई.-सी.एल.सी.) संगीता एम.सिंदूर और सी.एल.सी. कर्मीसमूह द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: मौत के बाद मजदूर के अंगों को निकाला ESIC सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने, बची 3 की जान, गुर्दा निकालकर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117