Suchnaji

22 साल बाद SAIL हाउस लीज की रजिस्ट्री शुरू, Bhilai में जश्न, रजिस्ट्री ऑफिस में विधायक देवेंद्र व महापौर नीरज पाल से लिपटे लीजधारी

22 साल बाद SAIL हाउस लीज की रजिस्ट्री शुरू, Bhilai में जश्न, रजिस्ट्री ऑफिस में विधायक देवेंद्र व महापौर नीरज पाल से लिपटे लीजधारी
  • बुधवार से टाउनशिप के मकानों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। पहले ही दिन सेकड़ो की संख्या में टाउनशिप के लोग अपने आवासो का पंजीयन करवाने के लिए पहुंचे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 22 साल बाद भिलाई की भलाई के लिए एक बड़ा काम हो गया है। बुधवार सुबह दुर्ग रजिस्ट्री आफिस में जश्न का माहौल रहा। हर कोई गले-मिलता रहा। बधाइयां देता रहा। सेल हाउस लीज की रजिस्ट्री होते ही विधायक देवेंद्र यादव से लोग लिपट गए। आंखों में खुशियों के आंसू आ गए। पहले दिन रजिस्ट्री कराने वालों में राम जसपाल, बीके वर्मा, बीपी शर्मा, मान सिंह ठाकुर, अरविंद बंछोर शामिल हैं। इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जीएम विजय शर्मा, नीतिन कनिक दले आदि मौजूद रहे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

बुधवार से टाउनशिप के मकानों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। पहले ही दिन सेकड़ो की संख्या में टाउनशिप के लोग अपने आवासो का पंजीयन करवाने के लिए पहुंचे। सबसे पहली रजिस्ट्री जसवंत सिंह ने करवाया। पहली रजिस्ट्री होते ही टाउनशिप वासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सब बेहद खुश दिखे। सभी के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। सब इतने खुश थे सब एक दूसरे को बधाई देने लगे। सब को मिठाई खिलाकर मुह मीठा कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।

AD DESCRIPTION

लोगों ने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और महापौर नीरज पाल को भी मिठाई खिलाई और दिल से धन्यवाद किया। लोगों ने कहा कि इस दिन का उन्हें सालों से इंतजार था। ऐसा लगने लगा था कि यह स्वर्णिम पल उनके जीवन मे कभी नहीं आएगा। सब ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन विधायक और महापौर ने मिलकर ऐसा काम किया कि आज हम सबके आवासों की रजिस्ट्री हो रही है।

बुधवार की सुबह से ही सब लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए जिला पंजीयन कार्यालय पहुंच गए थे। सुबह 10 बजे से पंजीयन कार्यालय खुलते ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गई। और फिर लगातार सब का बारी बारी से रजिस्ट्री शुरू किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव और महापौर श्री पाल ने सब को बधाई दी और कहा कि हम सबके कका प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के रहते हुए कोई काम असम्भव नहीं है। उन्ही के मार्गदर्शन में यह बड़ी सफलता भिलाई वासियों को मिली है।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant में CISF की गुंडई, हाइवा ऑपरेटर को जमीन पर पकड़ा, थप्पड़ मारा, लाठी से पिटाई, रातभर हंगामा, जवान पर FIR की तैयारी

इधर-महापौर नीरज पाल का कहना है कि 2002 में बीएसपी ने कर्मचारी व भूतपूर्व कर्मचारियों के लिए बीएसपी के आवास को 30 वर्षीय लीज पर प्रदान किया था। उस वक्त बीएसपी द्वारा लीज एग्रीमेंट किया था। लीज डीड की रजिस्ट्री नहीं की गई थी।

इस संबंध में लीजधारकों द्वारा काफी प्रयास किया गया। लेकिन उस समय के पदासीन राजनेताओं और अधिकारियों द्वारा समूचित प्रयास नही किया गया। इसलिए मामला वहीं का वहीं अटका रहा। इसलिए लीज धारकों द्वारा इस समस्या के संबंध में वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव और मुझसे बातचीत शुरू हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें:   हाउस लीज रजिस्ट्री: 12 जुलाई को पहली रजिस्ट्री, CM Bhupesh Baghel से भेंट करवाएंगे विधायक देवेंद्र और मेयर नीरज पाल, BSP ने दिया इन अफसरों को पॉवर ऑफ अटॉर्नी

इस संबंध में भिलाई में अप्रैल माह में मुख्यमंत्री के भिलाई आगमन पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लीज के पंजीयन के संबंध में समस्या को प्रस्तुत किया गया। तब सीएम ने उक्त समस्या के समाधान के लिए पहल की। बीएसपी के डीआईसी अनिर्बानदास गुप्ता को निर्देशित किया था।

ये खबर भी पढ़ें:   Bokaro Steel Plant: चंदा के बहाने AGM के घर पर बदमाशों का हमला, पत्नी के गले से खींची चेन, मचा कोहराम

राज्य शासन की ओर से कलेक्टर को बीएसपी को लीज की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल लगातार बीएसपी एवं कलेक्टर दुर्ग एवं कमीश्नर नगर निगम के साथ बैठकें की गई। लीज पंजीयन के लिए बीएसपी को सहमति मिलने पर बीएसपी प्रबंधन द्वारा लीज पंजीयन के संबंध में सभी 4500 आवासधारकों को प्रपत्र जारी किया गया।

विधायक व महापौर द्वारा कलेक्टर दुर्ग, नगर निगम आयुक्त, जिला पंजीयक, अनुविभागीय अधिकारी के साथ कई दौर की बैठकें करने के पश्चात राज्य शासन की ओर से सारी बिंदुओं पर सख्ती से फैसला किया गया। जिसके आधार पर बीएसपी के लीज आवास धारकों का आवास के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117