- सेफी चेयरमैन व बीएसपी ओए अध्यक्ष एनके बंछोर ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तारीख बढ़ाने के लिए सेल प्रबंधन से चर्चा की थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) से बड़ी खबर आ रही है। पूर्व कर्मचारियों, अधिकारियों को बड़ी राहत दी गई है। सेल मेडिक्लेम स्कीम के लिए आवदेन करने वालों को एक और मौका दिया जा रहा है। तारीख बढ़ा दी गई है। पहले 10 अगस्त तक आवेदन की तारीख थी, जिसे अब 18 अगस्त किया गया है।
पूर्व कार्मिकों ने इसकी मांग स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी (Steel Executives Federation of India-SEFI) व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) से की थी। सेफी चेयरमैन व बीएसपी ओए अध्यक्ष एनके बंछोर ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तारीख बढ़ाने के लिए सेल प्रबंधन से चर्चा की थी। सेल प्रबंधन की ओर से सकारात्मक फैसला लिया गया है।


