Suchnaji

SAIL का EBITDA 15% से अधिक बढ़ा, अधिकारियों को मिलेगा 309.34 करोड़ एरियर

SAIL का EBITDA 15% से अधिक बढ़ा, अधिकारियों को मिलेगा 309.34 करोड़ एरियर
  • SAIL ने FY-25 की पहली तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित किया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited-SAIL) ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। सेल का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि अधिकारियों के बकाया एरियर का पैसा भी तय कर दिया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: फरियाद लेकर पहुंचीं बहनों ने सीएम विष्णु देव साय को बांधी राखी, अनुकंपा नियुक्ति के रूप में रक्षाबंधन का तोहफा…

Q1 FY-25 के दौरान, कंपनी का EBITDA पिछले वर्ष की इसी अवधि (CPLY) की तुलना में 15% से अधिक बढ़ गया, जो इसके स्थिर मुख्य प्रदर्शन को दर्शाता है। हालांकि, सस्ते आयात के कारण घरेलू इस्पात बाजार में शुद्ध बिक्री प्राप्ति (एनएसआर) में गिरावट से परिचालन से राजस्व प्रभावित हुआ। Q1 FY-25 का लाभ कम NSR और असाधारण वस्तुओं से संबंधित समायोजनों से प्रभावित हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: महतारी वंदन के पैसों से इस बार बहनें मनाएंगी रक्षाबंधन

सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश (SAIL Chairman Amarendu Prakash) ने Q1 के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “घरेलू इस्पात की खपत पारंपरिक और उभरते दोनों क्षेत्रों के कारण लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सरकारी निवेश जारी है, जैसा कि हाल के बजट में घोषणा की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट ने 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बचाया लाखों रुपए

घरेलू इस्पात क्षेत्र के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ, सेल अपने उत्पादन की मात्रा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिससे भविष्य में सस्ते आयात से उत्पन्न चुनौतियों का उचित समाधान होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें: Smart Traffic Management System पर नितिन गडकरी का राज्यसभा में बड़ा बयान

वहीं, भारत सरकार (Government of India) के इस्पात मंत्रालय (Steel ministry) ने 30 जुलाई 2024 के अनुसार 26 नवंबर, 2008 से 4 अक्टूबर, 2009 (11 महीने) तक कंपनी के कार्यकारी कर्मचारियों को देय अनुलाभों और भत्तों से संबंधित 2309.34 करोड़ रुपए भुगतान का आदेश दे दिया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव

कोलकाता उच्च न्यायालय (Kolkata High Court) ने 13 सितंबर, 2023 को फैसला दिया था। उस समय कार्यरत अधिकारियों के लिए 11 महीने के भत्ते बकाया के लिए 309.34 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। 26 नवंबर 2008 से 4 अक्टूबर 2009 तक का बकाया है। बताया जा रहा है कि सीएमओ में 20.27 करोड़, आईएसपी में 2.15 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर इस बकाया भुगतान के लिए इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी के साथ वार्ता कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल-सीएम के हाथों 68 को मिली पीएचडी की उपाधि, 48 को गोल्ड मेडल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117