Suchnaji

Biometric News: जिसका अटेंडेंस छूट गया, टाइम नहीं दिख रहा, शिफ्ट गलत है तो सुधार के लिए Remarks कालम अपडेट, 24 जुलाई से मौका

Biometric News: जिसका अटेंडेंस छूट गया, टाइम नहीं दिख रहा, शिफ्ट गलत है तो सुधार के लिए  Remarks कालम अपडेट, 24 जुलाई से मौका
  • तीन दिन से अधिक Commuted leave आवेदन करने के लिए valid Fit, Unfit Certificate को सेल्फ अटेस्टेट करके BAMS में अपलोड करना होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में बायोमेट्रिक को लेकर परेशान होने वालों के लिए बड़ी खबर है। तकनीकी खामियों से जूझ रहे कर्मचारियों को अपनी हाजिरी सुधारने का मौका दिया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के गेट पर CISF जवान ने यूनियन नेता से किया गाली-गलौज, देख लेने की धमकी, मामला गरमाया

AD DESCRIPTION

सेल (SAIL) में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली (Biometric Attendance Management System) (BAMS) के माध्यम से उपस्थिति की रिकॉर्डिंग की जा रही है। 1 जुलाई 2024 (सोमवार) उपस्थिति रिकॉर्डिंग प्रणाली जागू है। BAMS में सभी का लागिन और पासवर्ड स्वयं का बीएसपी पर्सनल नम्बर है। अत: सबसे पहले तो सबसे ऊपर फोटो पे क्लिक करें और उसमें दूसरे नम्बर पर Change Password में जाकर अपना पासवर्ड चेन्ज कर लें ताकि इसके दुरूपयोग से बचा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब

सीटू भिलाई के महासचिव जेपी त्रिवेदी के अनुसार BAMS में Leave apply करने का पोर्टल 24 जुलाई से 2024 से खुल जाएगा। BAMS में जिनका भी अटेंडेंस छूट गया है/ टाइम नहीं आ रहा है, शिफ्ट गलत दिखा रहा है आदि विसंगतियों के सुधार हेतु Remarks कालम अपडेट हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी का जवाब: भिलाई टाउनशिप में नहीं आ रहा दूषित जल, पीने के लिए सुरक्षित है पानी

Remarks कालम में Attendance Certifying Authority द्वारा रीमार्क डाल कर उपरोक्त विसंगतियों का निराकरण किया जा सकेगा। अत: अपने अटेन्डन्स/शिफ्ट आदि की विसंगतियों को अपने Attendance Certifying Authority को सूचित कर उसका निराकरण करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: जर्जर जानलेवा पानी टंकियों के आसपास से खदेड़े गए कब्जेदार, जो मकान किया कब्जामुक्त, वहीं बस गए अतिक्रमणकारी

BAMS में जो कालम हरा, सफेद या पीला है उसे कुछ नहीं करना है। जो कालम लाल है, उसी में रीमार्क फीड करना होगा तथा Attendance Certifying Authority से रीमार्क फीड कराना होगा। उपरोक्त लाल रंग परिवर्तित नहीं होगा बस आप यही सुनिश्चित कर लें कि Attendance Certifying Authority का रीमार्क फीड हुआ है कि नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल

BAMS मशीन में सिक्योरिटी लेबल बढ़ाने के बाद जिन लोगों का मशीन में अटेंडेंस बिल्कुल भी नहीं ले रहा है, उन्हें फिर से फोटो खिंचाना होगा। बिल्डिंग नम्बर 2 के ग्राउंड फ्लोर में फोटो खिंचवाने की सुविधा उपलब्ध है।

तीन दिन से अधिक Commuted leave आवेदन करने के लिए valid Fit/Unfit Certificate को सेल्फ अटेस्टेट करके BAMS में अपलोड करना होगा, जिसका कैनवास 24 जुलाई से 2024 से खुलेगा।

जिनका भी नाईट शिफ्ट है, उन्हें BAMS में महीने के अंत में स्वंय नाइट शिफ्ट का डिक्लेरेशन फीड करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117