- तारामंडल शो, कॉस्मोस्केप, कॉस्मिक इन्वेस्टिगेशन, हैक द कॉसमॉस, एस्ट्रोनॉमी एनिग्मा और एस्ट्रोफिया के इवेंट हो रहे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी कॉलेज (BIT) में द ऐस्ट्रो क्लब का संचालन किया जाता है। क्लब के माध्यम से खगोल विज्ञान के प्रसारण और मूल विज्ञान में इजाफा को समझाया जाता है।
क्लब का शुभारंभ 2013 में प्रो. सीएस.रॉबिंसन के गाइडेंस में स्थापित किया गया था और साल 2014 में ऑफिशियली इसका उद्घाटन हुआ। फिलहाल द ऐस्ट्रो क्लब में छह सौ से अधिक सदस्यों का बड़ा परिवार हैं। इसका संचालन स्टूडेंट्स द्वारा किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP के सीनियर मैनेजर को संचार में उत्कृष्टता के लिए मिला चाणक्य पुरस्कार 2023
द ऐस्ट्रो क्लब द्वारा सात अक्टूबर से लेकर नौ अक्टूबर तक तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘आयाम-2023’ का आगाज हो गया है। इसके तहत अनेक खगोलीय कार्यक्रम और रोमांचक गतिविधियां भी होगी। आयाम-2023 में तारामंडल (प्लेनेटेरियम) शो, टेली स्कोपिक सेशन एवं विभिन्न एक्सपर्ट शामिल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर NJCS कोर कमेटी की मीटिंग इसी हफ्ते, आज रात तक कम्युनिकेशन
आयोजकों ने बताया कि इसमें विषय विशेषज्ञ के तौर पर व्याख्यान के लिए भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद (गुजरात) के वरिष्ठ प्रोफेसर और डीन डॉ.पल्लमराजू, स्पेस वेदर विषय पर भारतीय तारा भौतिकी संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर सुजन सेगुप्ता, एलियंस कहां है विषय पर व्याख्यान के लिए स्पेस एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर हरि ओम वत्स, खगोलीय एवं खगोल भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.लोकेश कुमार देवांगन आदि व्याख्यान होंगे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Production-Productivity Meeting के बाद पहला आधिकारिक बयान, SAIL का Danger Game
साथ ही सात अक्टूबर को छह इवेंट होंगे। पहला तारामंडल शो, कॉस्मोस्केप, कॉस्मिक इन्वेस्टिगेशन, हैक द कॉसमॉस, एस्ट्रोनॉमी एनिग्मा और एस्ट्रोफिया होगा। आठ अक्टूबर को पहला इवेंट फेक यूनिवर्स, द एस्ट्रल इनोवेशन, विजन क्वेस्ट, एक्वा लिफ्ट ऑफ, कॉस्मिक ट्विस्टर ,डेविल फॉलोस और लॉच एक्स होगा।
नौ अक्टूबर को कार्निवल महोत्सव होगा। इस कार्निवाल महोत्सव में कॉस्मिक इनसाइट, पैनल डिस्कशन, एस्ट्रल इनोवेशन, क्रिएटर्स मीट, मेसियर मैराथन आदि इवेंट होंगे। साथ ही कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी और भाग लेने के लिए प्रतिभागी वेबसाइट चेक कर सकते है।
कार्यक्रम का संचालन BIT दुर्ग के डायरेक्टर डॉ. अरुण अरोड़ा, एस्ट्रो क्लब के प्रोफेसर प्रभारी सीएस.रॉबिन्सन के अधीन किया जाएगा। साथ ही अध्यक्ष राहुल साहू, सचिव अक्षय श्रीवास्तव, क्षितिज सोनी, अयान अंसारी, इवेंट प्रमुख प्रिया चौहान, कोषाध्यक्ष आदित्य देशमुख व अन्य इसकी तैयारी में प्रमुख रूप से जुटे हुए है।