राउरकेला स्टील प्लांट के 4 अधिकारियों समेत 12 कर्मचारियों को मिला खास पुरस्कार

12 employees including 4 officers of Rourkela Steel Plant received special awards
संयंत्र के उत्पादन, उत्पादकता और तकनीकी-आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास जारी रखने का आग्रह किया।
  • सेल आरएसपी के कार्य क्षेत्र कर्मियों को अनुकरणीय योगदान के लिए ‘शाबाश पुरस्कार’ प्रदान।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) के ऑक्सीजन प्‍लांट, जल प्रबंधन विभाग (डब्ल्यू.एम.डी.) और पर्यावरण इंजीनियरिंग के 4 अधिकारियों सहित बारह कर्मचारियों को 26 अप्रैल 2025 को कार्यपालक निदेशक (कार्य) परिचर्चा कक्ष में आयोजित एक समारोह में ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत पुरस्‍कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के स्टील कारोबारी को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, सीएम साय ने दिया कंधा

मुख्य महा प्रबंधक (उपयोगिता एवं पर्यावरण) हीरालाल महापात्र ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर ऑक्सीजन प्‍लांट के महा प्रबंधक प्रभारी, एस.एस.सैनी, प्रभारी महा प्रबंधक (डब्ल्यू.एम.डी.), देबजीत राभा और महा प्रबंधक प्रभारी, पी.सी.दाश तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए महापात्र ने उनके समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और सभी से संयंत्र के उत्पादन, उत्पादकता और तकनीकी-आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास जारी रखने का आग्रह किया।
तीनों विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी सभा को संबोधित किया तथा अपनी टीमों की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

श्रेणी-2 में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में महा प्रबंधक (पर्यावरण इंजीनियरिंग) वी.वी.आर.मूर्ति, महा प्रबंधक (डब्ल्यू.एम.डी.) अजीत बेहेरा, सहायक महा प्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट) सुनील कुमार पाणिग्राही तथा उप प्रबंधक (डब्ल्यू.एम.डी.) दिलीप कुमार दलेई शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

श्रेणी-1 में पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में कनिष्‍ठ इंजीनियर (डब्ल्यू.एम.डी.) जयंत कुमार साहू, कनिष्‍ठ इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) एम.डी.मुमताज खान, कनिष्‍ठ इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) गोबिंद चंद्र साहू, कनिष्‍ठ इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) कृष्ण चंद्र साहू तथा कनिष्‍ठ इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) नियारन टोपनो शामिल थे। एसओएसटी सदासिब पंडा ने समारोह का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम