भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग के 52 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम

52 employees and officers of Bhilai Steel Plant received Shabash Award, read the names
कार्यक्रम में कार्यपालक तथा गैर-कार्यपालक सहित कुल 52 कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
  • ‘सेल शाबाश‘ योजना के तहत नगर सेवाएं विभाग के 52 कर्मचारी सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के 52 कर्मचारियों को उनके अभिनव प्रयासों के प्रोत्साहन के लिए, लॉन्च की गई ‘सेल शाबाश‘ योजना के तहत प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने

कार्यक्षेत्र में अपनी लगन व समर्पण से बेहतर परिणाम देने वाले कर्मचारियों के कार्यों को सम्मानित करने एवं अन्य कार्मिकों को प्रेरित करने के लिए सेल शाबाष योजना आरंभ की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रमोशन, ट्रांसफर पर फग्गन सिंह कुलस्ते से बात, पढ़िए डिटेल

इस कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता के मुख्य आतिथ्य में नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में कार्यपालक तथा गैर-कार्यपालक सहित कुल 52 कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: एनजेसीएस और अपेक्स कमेटी में सेल एससी-एसटी फेडरेशन को चाहिए जगह, रिजर्वेशन पॉलिसी भी

मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता ने सम्मान प्राप्त सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए, उनके कार्यक्षेत्र में हासिल की गई विशेष उपलब्धियों और योगदान के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि पुरस्कृत कर्मचारियों की यह उत्कृष्ट कार्य-संस्कृति अन्य कर्मचारियों को भी बेहतर प्रदर्षन के लिए प्रेरित करती है।

ये खबर भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भिलाई बटालियन में, जयंती स्टेडियम में बीएसपी डीआईसी फहराएंगे झंडा

कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जीएमवी पद्मिनी कुमार ने किया। नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) में आयोजित ‘सेल शाबाश‘ कार्यक्रम के तहत जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कार्मिक होंगे लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित, यहां दौड़ने पर मिलेगा 5 हजार

सम्मानित होने वालों में केके यादव, एनके जैन, अनिल कुमार सिंह, रणबीर पुन्न, सरोज झा, आरके साव, रमेश कुमार गुप्ता, अशोक सिंह, कमल कांत वर्मा, मिलिंद बंसोड़, दीपक कुमार विश्वकर्मा, सैयद जुबैर अहमद, जगतार सिंह, सुलेखा नायक, अजय बनर्जी, आशीष गुप्ता एवं तिलकराम सिन्हा, विनोद सिंह राजपूत, राजेश कुमार शर्मा, शंकरलाल अग्रवाल, सुनील कुमार डोंगरे, विनोद कुमार जैन, संजीव सारस्वत, वीवी श्रीधर, राज कुमार भूआर्य, दयावीर मिश्रा, ओंकार प्रसाद कौमिक, राम लाल, उमा शनार, मोहम्मद असलम खान, पी आर सजुमोन, लूसिया शर्मा, पंच बाई, दत्ता, हीरामणि साहू, सुसम अब्राहम, उत्तम भाई पटेल, नारायण लोवंशी, उर्मिला जावेद खान, पी मनोज कुमार, एके बंजारा, मुकुंद दास मानिकपुरी, गोपाल कृष्ण वर्मा, विद्याचरण लहरे, नागराजू, सरत, विनोद नायर, नीरज बाली, लल्लन सिंह, बलराम शुक्ल एवं विजय बहादुर शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का प्रोडक्शन