
- डीसीपी हिमाद्री कौशिक मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कहा-आत्महत्या का मामला ही सामने आया है।
सूचनाजी न्यूज, पंचकूला। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से हनुमंत कथा सुनकर लौट रहे एक ही परिवार के 7 लोगों ने जान दे दी है। रास्ते में कार को रोककर ज़हर खाया और कुछ ही समय में एक के बाद एक ने दम तोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो के इस कर्मचारी संघ चुनाव पर विवाद, उपायुक्त तक पहुंचा मामला
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। दम तोड़ने से पहले परिवार के मुखिया ने प्रत्यक्षदर्शी को बताया कि उसके ऊपर कर्ज है। रिश्तेदारों ने भी मदद नहीं की। इसलिए वह अब मरने वाले हैं, क्योंकि जहर खा चुके हैं। पुलिस और एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही सबकी मौत हो गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: इस्को एम्प्लाइज प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन संडे को, 8 टीमों में टक्कर
बताया जा रहा है कि देहरादून के टूर एंड ट्रेवल्स बिजनेसमैन प्रवीण मित्तल की पत्नी, माता-पिता, दो बेटी और बेटा ने ज़हर खाया है। पंचकूला (हरियाणा) के सेक्टर 5 में पूरा परिवार देहरादून से कार द्वारा पंचकुला के सेक्टर 5 में बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा सुनने आया था। कथा सुनने के बाद होटल की तलाश में निकले थे। रात में अचानक से क्या बातचीत हुई और क्या हालात सामने आए, जिसके बाद सभी ने सेक्टर 27 में सड़क किनारे कार रोकने के बाद ज़हर खा लिया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल शाबाश योजना: बोकारो स्टील प्लांट के 38 कर्मचारियों को मिला झोला भरकर पुरस्कार
डीसीपी हिमाद्री कौशिक मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कहा-आत्महत्या का मामला ही सामने आया है। जांच के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। परिवार के मुखिया 42 वर्षीय प्रवीण मित्तल देहरादून में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्राइविंग सीट पर बैठा बंदा जिंदा था। बैंक का कर्जा ज्यादा होने की बात कही थी। ये भी कहा था कि मैं मरने वाला हूं…।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी ने बीजीएच और नगर प्रशासन विभाग में मारा छापा