Suchnaji

SAIL के ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन अटका, काम-धंधा पर भी झटका

SAIL के ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन अटका, काम-धंधा पर भी झटका
  • ठेकेदार बदले मजदूर वही रहेगी नीति लागू करो, न्यूनतम वेतन, सेल मजदूरों के S1 ग्रेड के समान करना होगा, ठेका मजदूरों का लंबित वेज रिवीजन अभिलंब करने की मांग की गई है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की बैठक यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राण सिंह ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि काम रहते हुए काम से बैठा दिए गए बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड के मजदूर को अविलंब काम पर वापस लेने की मांग की गई। समान काम के लिए समान मजदूरी, ठेकेदार बदले मजदूर वही रहेगी नीति लागू करो, न्यूनतम वेतन, सेल मजदूरों के S1 ग्रेड के समान करना होगा, ठेका मजदूरों का लंबित वेज रिवीजन अभिलंब करने की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि गेटपास को हथियार बनाना बंद करो, ट्रेड यूनियन करने के अधिकार से रोकने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई। 8 से 10 साल से कार्यरत ठेका मजदूरों को भी काम से बाहर कर दिया जाता है। सीएलसी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस प्लांट में अधिकारी ठेकेदार के हिमायती हो गए हैं, जिससे मजदूरों का शोषण बड़ा है और इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

AD DESCRIPTION

चेतावानी देते हुए कहा कि मजदूरों को काम पर वापस किया जाए तथा मजदूरों को न्यूनतम वेतन का भुगतान साथ ही साथ ठेकेदार बदले मजदूर वही रहेगी नीति लागू किया जाए पीएफ और ईएसआई की कटौती हो। अन्यथा अब पावर प्लांट के अंदर तथा कार्यालय में मजदूरों का हल्ला बोल होगा। इसकी सारी जिम्मेदारी बीपीएससीएल प्रबंधन की होगी।

बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड के साथ-साथ बोकारो स्टील के ट्रैफिक विभाग के पे बेए के 8 मजदूर, लोको मेंटेनेंस के 8 मजदूरों को काम से बैठाने मिनिमम वेज के सवाल पर आरएमपी में छह मजदूरों को काम से बैठाने, मशीन शॉप के मजदूरों के मिनिमम वेज के सवाल पर ठेकेदार द्वारा मजदूरों को डराने धमकाने के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई. जिसके तहत 18 मई 2023 को एडीएम बिल्डिंग पर हल्ला बोल।

मुख्य रूप से राजीव कुमार, प्राण सिंह,ओमप्रकाश पप्पू, उदय प्रताप, मोईन आलम जाकी इमाम, रंजीत महतो, उमेश महतो,अरविंद कुमार, हंसदा मांझी खड़कआनंद गिरी दीपक कुमार, मधु गोप, सहदैव गोप, मंजूर अंसारी, गंगाराम रामदास मुर्मू, सहदेव महतो,ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार. राजकुमार सिंह,हरिलाल मांझी, दिलीप दास एवं सोनाराम शामिल रहे।