Suchnaji
  • September 19, 2024
  • Last Update September 19, 2024 12:53 pm
  • Bhilai,Durg

About Us

सूचनाजी.कॉम। आपका पसंदीदा न्यूज पोर्टल। विश्वास और खबरों की विश्वसनीयता का प्लेटफॉर्म सूचनाजी.कॉम बना हुआ है। उद्योग जगत, खासतौर से इस्पात उद्योग की हर छोटी-बड़ी खबरें पाठकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचनाजी.कॉम की सेवा शुरू की गई है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की सभी इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की खबरें पाठकों को एक ही मंच सूचनाजी.कॉम पर प्राप्त हो रही है। छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि राज्यों में सेल की इकाइयों और संस्थानों की खबरें सूचनाजी.कॉम पर उपलब्ध है। इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाली इकाइयों आरआइएनएल-आंध्र प्रदेश, एनएमडीसी, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, मेकॉन आदि की खबरें भी पाठकों तक सूचनाजी.कॉम पहुंचा रहा है। खबरों की दुनिया में कोल इंडिया, रेलवे, छत्तीसगढ़, देश-विदेश सहित स्थानीय खबरों को मंच प्रदान किया जा रहा है।
मेरे बारे में———
दोस्तों, सूचनाजी.कॉम के संस्थापक अज़मत अली हैं। मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्था, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास्टर ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन की उपाधि हासिल की है। सन 2009 से पत्रकारिता जगत में कदम रखने वाले अज़मत अली ने देश के प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कार्य किया है। वाराणसी के सांध्य हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘गांडीव’ में करीब डेढ़ साल तक कार्य करने का अनुभव है। समाचार पत्र ‘हिंदुस्तान’ के वाराणसी संस्करण में सन 2015 तक अज़मत अली ने बतौर सब-एडिटर कम रिपोर्टर कार्य किया। सन 2015 से 2017 तक दैनिक भास्कर भिलाई संस्करण में बतौर सीनियर रिपोर्ट कार्य करने का अनुभव है। दैनिक जागरण-नईदुनिया के भिलाई संस्करण में 2017 में बतौर सिटी चीफ के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी बीच नईदुनिया छत्तीसगढ़ के डिजिटल टीम में भी कार्य किया। अप्रैल 2022 तक नईदुनिया से जुड़े रहे। अब स्वतंत्र रूप से सूचनाजी.कॉम की सेवा दे रहे हैं।

सूचनाजी.कॉम को किसी भी प्रकार के सुझाव और कमियों के लिए आप मेल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संदेश भेज सकते हैं।
Mail id:
[email protected], [email protected]
Whatsapp: 7240886194
Facebook: https://www.facebook.com/profile.php?id=100077655782397
Twitter: https://twitter.com/SuchnaJi