
- सेल कारपोरेट आफिस विजिलेंस के ईडी संजय शर्मा अब ईडी इंचार्ज इंटरनल ऑडिट का पद संभालेंगे।
- सेलम स्टील प्लांट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वीके पांडेय अब एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंचार्ज होंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में शुक्रवार को अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदलने और प्रमोशन की लिस्ट से काफी हलचत मची हुई है। कुछ ही महीनों में रिटायर होने वाले एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी को अब ईडी इंचार्ज बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट गैस रिसाव पर प्रबंधन का आया बयान,पढ़िए डिटेल
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) की लिस्ट में भिलाई स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार का नाम भी शामिल है। अंजनी कुमार रिटायर होने वाले हैं। इनके स्थान पर बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन के सीजीएम राकेश कुमार को लाया गया है।
अंजनी कुमार के रिटायरमेंट तक बतौर ईडी ऑपरेशन के रूप में राकेश कुमार कार्यरत रहेंगे। इसलिए सेल प्रबंधन ने ईडी वर्क्स अंजनी कुमार को ईडी इंचार्ज वर्क्स का पद दिया गया है।
दूसरी ओर राउरकेला स्टील प्लांट के ईडी माइंस अतिरिक्त प्रभार ईडी वर्क्स अलोक वर्मा को ईडी इंचार्ज वर्क्स बनाया गया है। माइंस का पद वापस ले लिया गया है।
बता दें कि अलोक वर्मा राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज के पद पर भी चयनित हो चुके हैं। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद डीआइसी का कार्यभार संभालेंगे।
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के ईडी एचआर अतिरिक्त प्रभार ईडी वर्क्स राजन प्रसाद भी दिसंबर में रिटायर होने वाले हैं। इसलिए इन्हें ईडी इंचार्ज बनाया गया है। बीएसएल के ईडी प्रोजेक्ट सीआर महापात्रा को अब ईडी वर्क्स का चार्ज दिया गया है।
सेल कारपोरेट आफिस (SAIL Corporate Office) विजिलेंस के ईडी संजय शर्मा अब ईडी इंचार्ज इंटरनल ऑडिट का पद संभालेंगे। वहीं, सेलम स्टील प्लांट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वीके पांडेय अब एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंचार्ज होंगे।