
- दूसरे लीग मैच में आईएसपी बर्नपुर ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 5 विकेट से पराजित किया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और कॉर्पोरेट कार्यालय (Corporate Office) के निर्देशों के अनुरूप, बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro Steel Plant) “सेल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25 (SAIL Cricket Championship 2024-25)” की मेजबानी कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 46 किलो गांजा पकड़ाया, 9 लाख कीमत
यह टूर्नामेंट 26 से 30 नवंबर 2024 तक सेक्टर 4 क्रिकेट स्टेडियम और ट्रेनीज हॉस्टल मैदान संख्या 1 में आयोजित किये जा रहे है। इस प्रतियोगिता में सेल की विभिन्न इकाइयों से कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
चैम्पियनशिप का उद्घाटन मंगलवार को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एके. अविनाश, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक (एस एंड सीए) सुभाष रजक सहित अन्य गणमान्य अतिथि, क्रिकेट प्रेमी और सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में सेल कॉर्पोरेट कार्यालय के डीजीएम (स्पोर्ट्स) सौरभ शुक्ला ने पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पहले दिन के लीग मैचों ने टूर्नामेंट में रोमांचक शुरुआत की। राउरकेला स्टील प्लांट ने वीआईएसएल भद्रावती को 70 रनों से हराकर प्रभावशाली जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे लीग मैच में आईएसपी बर्नपुर ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 5 विकेट से पराजित किया।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 नवंबर 2024 को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों के कौशल और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आपसी सहयोग, सामूहिकता, और टीम भावना को भी सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।