इंटक की मांग: भिलाई टाउनशिप के सभी आवासों में लगाया जाए टाइल्स

Demand for tiles in all the houses of Bhilai township
इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में गए यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक विष्णु पाठक से मुलाकात की।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) ने नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन महाप्रबंधक विष्णु पाठक को सौंप कर टाउनशिप के सभी क्वार्टर में टाइल्स लगाने की मांग की l यूनियन ने टाउनशिप के सभी चौराहों पर रेडियम पट्टी लगाने की मांग रखी l महाप्रबंधक विष्णु पाठक ने इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया l

ये खबर भी पढ़ें: टीसीएस रूलर आईटी क्विज नेशनल फाइनल 2024 का विजेता बना बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10, पुरस्कार 1 लाख का

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में गए यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक विष्णु पाठक से मुलाकात कर मुख्य महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन सौंपाl यूनियन ने कहा कि नगर सेवाएं विभाग की ये जिम्मेदारी है कि वह सभी कर्मचारियों को बेहतर आवास सुविधा उपलब्ध कराये l

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड राड मिल में सुरक्षा का पाठ ‘घर से घर तक’

इस दिशा में टाउनशिप प्रबंधन (Township Management) लगातार प्रयास भी करता है लेकिन वर्तमान में क्वार्टर की जो स्थिति है वह एक महारत्न कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की जीवन शैली के अनुरूप नहीं है l यूनियन ने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति, चाहे वह छोटा भी मकान बनाएं तो भी वह बिना टाइल्स के मकान नहीं बनाता है और बिना टाइल्स के मकान में रहना भी अब पसंद नहीं करता है l

इस दौर में महारत्न कंपनी की ध्वजवाहक इकाई भिलाई के कर्मचारी टूटे-फूटे फ्लोरिंग वाले क्वार्टर में रहते हैं l

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: SAIL कर्मचारियों को नहीं मिलेगा बकाया एरियर, 15 दिसंबर तक NJCS सब कमेटी, 15 जनवरी तक एनजेसीएस फुल बॉडी मीटिंग

इंटक प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व इस दिशा में टाउनशिप प्रबंधन द्वारा कुछ सकारात्मक पहल करते हुए टॉयलेट एवं किचन में टाइल्स लगाया गया। लेकिन वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए यह जरूरी हो गया है की टाउनशिप के सभी क्वार्टर में टॉयलेट, किचन के अलावा सभी कमरों, डाइनिंग स्पेस सहित पूरे क्वार्टर में टाइल्स लगाया जाएl

यूनियन ने टाउनशिप के सभी चौराहों पर रेडियम पट्टी लगाने की मांग की यूनियन ने कहा कि इससे रात में चौक पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगीl

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पर्क्स एरियर को लेकर CITU ने साइन से किया इन्कार, एनजेसीएस मीटिंग पर फंसा पेंच, बैठक में हंगामा

महाप्रबंधक विष्णु पाठक ने कहा कि इंटक यूनियन की यह मांग वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए जायज हैl इस मांग को उच्च प्रबंधन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने टाउनशिप के सभी चौराहों पर रेडियम पट्टी जल्द लगवाने का आश्वासन दियाl

ये खबर भी पढ़ें: सेल आइएसपी: श्रमायुक्त की मीटिंग का असर, बर्नपुर में 2 कर्मियों का निलंबन वापस, 3 का इंतजार

इंटक प्रतिनिधि मंडल में महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उपाध्यक्ष अजय कुमार मार्टिन, गिरिराज देशमुख, उप महासचिव रमाशंकर सिंह, धनेश प्रसाद, सी पी वर्मा, अनिमेष पसीने, वरिष्ठ सचिव एवं टाउनशिप प्रभारी ज्ञानेंद्र पांडेय शामिल थे l

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त की बैठक अब शून्य की स्थिति में, SAIL प्रबंधन साइन किए बगैर मीटिंग से बाहर, NJCS बैठक अधर में