NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार

SAIL big news: Biometric case in Kiriburu mine referred to RLC Dhanbad, decision on attendance
यूनियन ने कहा-जब तक स्टैंडिंग ऑर्डर में बायोमेट्रिक को संसोधन नहीं होता, तब तक बायोमेट्रिक से उपस्थिति स्थगित रहेगा।
  • सीएसआर के अतिरिक्त, एनएमडीसी की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियां इसकी परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही हैं और व्यापक रूप से खनिज उद्योग में योगदान दे रही हैं।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) (National Mineral Development Corporation Limited (NMDC), India’s largest iron ore producer) को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) (Public Relations Society of India (PRSI)) द्वारा पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 में अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

पुरस्कार रायपुर में आयोजित 46वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन के दौरान प्रदान किए गए। ये पुरस्कार सीएसआर, अनुसंधान एवं विकास और कॉर्पोरेट संचार में एनएमडीसी के उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार्यता प्रदान करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”

प्रतिष्ठित पुरस्कार मुख्य अतिथि विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार, अरुण साव, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ और नंद कुमार साय-पूर्व सांसद और पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा प्रदान किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा

एनएमडीसी की ओर से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में पी. श्याम, महाप्रबंधक (सीएसआर), जय प्रकाश, महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार), सीएच श्रीनिवास राव, उप महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) और विभूति रोशन, उप महाप्रबंधक (खनन प्रसंस्करण) शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही

एनएमडीसी को छह पुरस्कारों से सम्मानित किया गया-‘कॉरपोरेट फिल्म हिन्दी’ (प्रथम पुरस्कार), ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान एवं विकास प्रयास’ (प्रथम पुरस्कार), ‘सीएसआर परियोजनाओं को लागू करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ उपक्रम’ (द्वितीय पुरस्कार), ‘ई-न्यूजलेटर’ (द्वितीय पुरस्कार), ‘वार्षिक रिपोर्ट’ (तृतीय पुरस्कार) और ‘कॉरपोरेट अभियान में सोशल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ उपयोग’ (तृतीय पुरस्कार)।

ये खबर भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण: 700 से अधिक जिलों में चला “प्रशासन गांव की ओर”

इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त), एनएमडीसी  ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “ये पीआरएसआई पुरस्कार प्रभावी संचार की शक्ति और ब्रांड के रूप में हमारे द्वारा बताए जाने वाले आकर्षक वृत्तांतों का प्रमाण हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का प्लेटफॉर्म मिशन कर्मयोगी

एक मजबूत ब्रांड न केवल उसकी उपलब्धियों पर बल्कि इस बात पर भी बनता है कि वह अपने मूल्यों, विजन और प्रभाव को कैसे व्यक्त करता है। ये सराहनाएं हितधारकों के साथ हमारे सार्थक संबंधों को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय विकास में योगदान देने की एनएमडीसी की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।”

ये खबर भी पढ़ें: Central Employees News: 54,339 शिकायतों का अंबार, सरकार बोली-1,12,30,957 शिकायतें हल

एनएमडीसी की सीएसआर पहल शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, बुनियादी ढांचा, कौशल विकास आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के समुदायों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रही हैं। ये प्रयास लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव ला रहे हैं, जो समावेशी विकास और सामाजिक दायित्व के प्रति एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
सीएसआर के अतिरिक्त, एनएमडीसी की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियां इसकी परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही हैं और व्यापक रूप से खनिज उद्योग में योगदान दे रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम: ESIC के बजट को मंजूरी, मनसुख मांडविया, करंदलाजे, डोला सेन और रामचंद्रन की मुहर