Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant: ED's mantra is to work in Hindi only, Neha Rani, Prateek, Arun, Amrita Gangade, Avilash, Nilesh won awards
ईडी फाइनेंस ने कहा-हिंदी में सभी कार्यालयीन कार्य करने के लिए वित्त एवं लेखा विभाग पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के वित्त एवं लेखा विभाग के सभागार में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा के मुख्य आतिथ्य में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO Fraud: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से काटे 23 लाख, PF खाते में नहीं किया जमा, गिरफ्तारी वारंट जारी

मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य करना ही है, इसके लिए पत्राचार एवं नोटिंग आदि में हिंदी के छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करके शुरुआत अवश्य करें।

ये खबर भी पढ़ें: ED Works Skills Competition: बीएसपी के 65 प्रतिभावान कर्मचारियों ने जीते अवॉर्ड, 5 हजार तक मिला

यदि हिंदी लेखन में कठिनाई आती है, तो वॉइस टाइपिंग की सहायता लें। हिंदी में सभी कार्यालयीन कार्य करने के लिए वित्त एवं लेखा विभाग पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हिंदी में काम हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, हमें इसे पूरा करना ही है।

ये खबर भी पढ़ें: Western Coalfields Limited में विश्व ध्यान दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी ध्यान में लीन

कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी स्मिता जैन ने वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग में वृद्धि हेतु की जा रही नवीन पहल, विशेष उल्लेखनीय कार्यों एवं संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की जानकारी दी व विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP SC-ST एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय से छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, CGM, GM ने ये कहा

कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार नेहा रानी, (प्रबंधक), द्वितीय श्री प्रतीक देशलहरा (सहायक महाप्रबंधक), तृतीय अरुण कुमार बंसल (उप महाप्रबंधक) तथा अमृता गंगराडे (उप महाप्रबंधक), अविलाष प्रसाद पंसारी (सहायक महाप्रबंधक) तथा निलेश कुमार शुक्ला (सहायक महाप्रबंधक) ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा विगत दिनों आयोजित ‘वित्तीय जागरूकता’ विषय पर नारा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम अलंकार समद्दार (प्रबंधक), द्वितीय अमृता गंगराडे (उप महाप्रबंधक), तृतीय प्रतीक देशलहरा (सहायक महाप्रबंधक) तथा प्रोत्साहन पुरस्कार नेहा रानी (प्रबंधक), शिखा दीक्षित (प्रशासनिक सहायक) एवं राहुल चौधरी (उप प्रबंधक) ने प्राप्त किया। नारा प्रतियोगिता के निर्णायक मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रमोद कुमार चोखानी थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”

विभागीय स्तर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुश्री बी ऊषा वल्ली (उप प्रबंधक) एवं सुनील कुमार शर्मा (अनुभाग अधिकारी) को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा

इस अवसर पर उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हिंदी में कार्य करने की शपथ दिलाई।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही

कार्यशाला में राकेश कुमार जैन, कनिष्ठ प्रबंधक, जुलेखा, सेक्शन एसोसिएट, चन्द्रलता चन्द्राकर, वरिष्ठ स्टाफ सहायक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अनुभाग अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण: 700 से अधिक जिलों में चला “प्रशासन गांव की ओर”