
- कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने और संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त करने पर जोर दिया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के मिल्स जोन-1 के अंतर्गत, बार एवं रॉड मिल (बीआरएम) विभाग में पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना, कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग और उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए उन्हें प्रेरित करना और उनके उत्कृष्ट कार्यों को पहचान देना है।
ये खबर भी पढ़ें: Western Coalfields Limited में विश्व ध्यान दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी ध्यान में लीन
इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार उन कर्मचारियों को दिया जाता है, जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया हो। पाली शिरोमणि पुरस्कार उन कर्मचारियों को दिया जाता है, जिन्होंने उस तिमाही में पाली प्रभारी के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।
ये खबर भी पढ़ें: Western Coalfields Limited में विश्व ध्यान दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी ध्यान में लीन
बीआरएम विभाग से प्रबंधक (विद्युत) श्रुति मेनन और उप प्रबंधक (यांत्रिकी) राजेश कुमार साहू को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जूनियर इंजीनियर (विद्युत) ठाकुर ऋषिकेश सिंह, इंजीनियरिंग असोसिएट (प्रचालन) शिव कुमार और इंजीनियरिंग असोसिएट (यांत्रिकी) खोरबहरा राम को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने और संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त करने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में सभी अनुभाग प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (एच.आर.-मिल्स जोन-1) समायला अंसारी द्वारा किया गया।