ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस 3 व सिंटर प्लांट का रिकॉर्ड प्रोडक्शन, बधाई देने पहुंचे डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता

Record production of blast furnace, SMS 3 and sinter plant, DIC Anirban Dasgupta arrived to congratulate
ब्लास्ट फर्नेस-8 ने उत्पादन और उत्पादकता का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए दिसम्बर 2024 में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया।
  • दिसंबर 2024 में सिंटर प्लांट-3 ने 5,50,055 टन मासिक सिंटर उत्पादन कर, जनवरी 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड 5,38,154 टन को पार किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नववर्ष के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र की रिकॉर्ड उत्पादन करने वाली इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3 व सिंटर प्लांट का दौरा कर रिकॉर्ड उत्पादन के लिए बधाई दिया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात

संयंत्र बिरादरी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ आगामी वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) राकेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट: इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर ने संवारा तेंदुए का बाड़ा, डीआइसी ने काटा फीता

निदेशक प्रभारी दासगुप्ता ने ब्लास्ट फर्नेस टीम की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उनके अथक प्रयासों और समर्पण के लिए बधाई दी, जिसके कारण उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित हुए। टीम को आगे भी नए मील के पत्थर स्थापित करने के लिए प्रयास जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया, जो कि भिलाई इस्पात संयंत्र को इस्पात उद्योग में अग्रणी बनाए रखेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट: इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर ने संवारा तेंदुए का बाड़ा, डीआइसी ने काटा फीता

उत्पादन, स्थिरता और सुरक्षा में उत्कृष्टता के नए मानक के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा। उन्होंने उत्पादन दक्षता बढ़ाने, तकनीकी-आर्थिक सूचकांकों को अनुकूलित करने और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में खास इवेंट, पढ़िए “निश्रेयस”

टीम एसएमएस-3 की इस उपलब्धि पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) राकेश कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता) राहुल श्रीवास्तव ने एसएमएस-3 शॉप फ्लोर का दौरा कर एसएमएस-3 टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पर डॉ. रोशन हुसैन और डॉ. शायला जैकब का ये मंत्र

उच्च प्रबंधन की टीम ने सिंटर प्लांट का दौरा कर टीम को बधाई दी और कहा कि सिंटर प्लांट्स ने कुल सिंटर उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

एसपी-2 और एसपी-3 ने सिंटर प्लांट्स के समग्र निष्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह उपलब्धि न केवल उत्पादन मेट्रिक्स में बल्कि रिटर्न सिंटर दरों सहित प्रमुख तकनीकी संकेतकों में भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई है।

मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) अनूप कुमार दत्ता, एसपी-2 और एसपी-3 की टीम ने प्रबंधन के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में और भी उपलब्धियां हासिल करने का संकल्प लिया।

ये खबर भी पढ़ें: पतियों के कर्मस्थल भिलाई स्टील प्लांट में धमक पड़ी पत्नीजी, पढ़िए खबर

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने हॉट मेटल उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई ब्लास्ट फर्नेस-8 ने उत्पादन और उत्पादकता का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए दिसम्बर 2024 में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया। बीएफ-8 ने 2,52,731 टन हॉट मेटल उत्पादन उत्पादन कर मार्च 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड 2,48,862 टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट आयरन ओर माइंस: बीएसपी राजहरा माइंस महिला समाज ने जरूरी सामान संग बांटा 140 कंबल               

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने दिसम्बर 2024 में सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता दर 2.39 टन क्यूबिक मीटर प्रतिदिन दर्ज किया, जो कि नवम्बर 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 2.35 टन क्यूबिक मीटर प्रतिदिन से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशनभोगी फर्जी खबरों से बचें, हायर-न्यूनतम पेंशन पर करें NAC से सीधा सवाल

एसएमएस-3 ने रिकॉर्ड उत्पादन कर नई उपलब्धि हासिल की

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) की मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने दिसंबर 2024 में 3,37,184 टन (2,034 हीट्स) उत्पादन की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर, सेल की सभी स्टील मेल्टिंग शॉप्स को पीछे छोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें: आरआईएनएल ने जीता एपी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार

एसएमएस-3 ने दिसम्बर माह में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन कर राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के एसएमएस-2 द्वारा जनवरी 2024 में स्थापित 3,37,009 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार किया।

150 सेक्शन बिलेट्स, जो कि ऑपरेटिंग प्लान का लगभग 125 प्रतिशत था, ने इस रिकॉर्ड उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीवी-1 कास्टर से 150 सेक्शन बिलेट्स की ओपन कास्टिंग की स्टेबलाइजेशन ने उत्पादकता में सुधार किया, मिलों की आवश्यकताओं को पूरा किया।

ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज

यह असाधारण उपलब्धि 16 दिनों तक सभी चार कास्टरों के निर्बाध संचालन से संभव हुई, जो इस्पात निर्माण प्रक्रिया में शामिल जटिल गतिविधियों और लॉजिस्टिक्स की सावधानीपूर्वक योजना और समन्वय का परिणाम है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड

सिंटर प्लांट-3 ने दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रिकॉर्ड

दिसंबर 2024 में सिंटर प्लांट-3 ने 5,50,055 टन मासिक सिंटर उत्पादन कर, जनवरी 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड 5,38,154 टन को पार किया। इसके अंतर्गत सिंटर प्लांट-2 ने सर्वश्रेष्ठ 2,95,437 टन उत्पादन कर कुल सिंटर उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ ही एसपी-2 ने जनवरी 2024 में दर्ज 2,84,714 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी