बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, टूटी मजदूर के पैर की हड्डी

Accident in Bokaro Steel Plant, worker's leg broken
मजदूर को बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक्स-रे किया गया। बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों की टीम जुटी हुई है।
  • रफ़िंग स्टैंड के पास हादसा हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के हॉट स्ट्रिप मिल में हादसा हो गया है। एचएसएम के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में मजदूर हादसे की चपेट में आ गया है। पैर की हड्डी टूट गई है।

ये खबर भी पढ़ें: CITU नेता पीई अंताप्पन का निधन, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को देहदान, डाक्टर करेंगे रिसर्च

जख्मी हालत में मजदूर को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) में भर्ती कराया गया है। एक्स-रे किया गया। बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों की टीम जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी एके कंस्ट्रक्शन के अधीन मजदूर रंजीत कार्यरत है। रफ़िंग स्टैंड के पास हादसा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: 8 घंटे तक लगातार महामंथन, ईडी वर्क्स अंजनी कुमार और ईडी एचआर पवन कुमार भी दे गए मंत्र