
- निर्वाचन प्रेक्षक रोक्तिमा यादव (आईएएस) से भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक-31 में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाईल नंबर 7646946562 है।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन पार्षद पद हेतु 107 और महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 22 नामांकन जमा हुए हैं। नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, भिलाई-चरौदा एवं रिसाली, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, अहिवारा एवं अमलेश्वर तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन व उतई में पार्षद पद हेतु 107 नामांकन जमा हुए हैं।
इसी प्रकार नगर निगम दुर्ग, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, अहिवारा एवं अमलेश्वर तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन, उतई में महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 22 नामांकन जमा हुए हैं। 28 जनवरी तक पार्षद पद हेतु 653 नामांकन तथा महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 42 नामांकन जमा हुए है।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
उक्त नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नामांकन की जांच 29 जनवरी को होगी तथा नाम वापसी 31 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है।
इधर- जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत नामांकन जमा करने के दूसरे दिन पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के 1174 नामांकन जमा हुए। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पंच के 1052, सरपंच के 113, जनपद पंचायत सदस्य के 08 तथा जिला पंचायत सदस्य के 01 नामांकन जमा हुए है।
सामान्य प्रेक्षक का दुर्ग आगमन
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा संचालक समाज कल्याण विभाग रोक्तिमा यादव (आईएएस) को दुर्ग जिले के नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
निर्वाचक प्रेक्षक श्रीमती रोक्तिमा यादव का दुर्ग में आगमन हो गया है। उन्होंने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी से नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन कार्यों पर चर्चा की।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T व जर्मन कंपनी करेगी काम
उन्होंने जिले के समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्वाचन प्रेक्षक श्रीमती रोक्तिमा यादव (आईएएस) से नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में सेक्टर-06 भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक-31 में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाईल नंबर 7646946562 है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने