
सेल प्रबंधन की ओर से जबरन रिटायरमेंट का आदेश आने पर हड़कंप मचा हुआ है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के 11 अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया गया है। बकायदा लिस्ट के रूप में नाम सामने नहीं आया है। एक-एक अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से इसका आदेश थमा दिया गया है। जबरन रिटायर होने वालों में भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी से 1, सीएमओ से 3, कोलियरी से 3, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट से 2, दुर्गापुर स्टील प्लांट-डीएसपी से 1 और अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर से 1 अधिकारी का नाम शामिल है।
सेल प्रबंधन की ओर से जबरन रिटायरमेंट का आदेश आने पर हड़कंप मचा हुआ है। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर अपनी टीम के साथ दिल्ली में डटे हुए हैं। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश समेत उच्चाधिकारियों से इस विषय पर काफी मंथन किया गया।
सेफी चेयरमैन एवं बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी, इस्पात सचिव आदि से मिलकर इस पर चर्चा होगी।
सेफी चेयरमैन ने सेल प्रबंधन से कहा-जो तरीका अपनाया गया है, वह गलत है। नोटिस और चेतावनी के बगैर सीधे कंपनी से बाहर कर देना गलत है। प्राइवेट कंपनी में भी चेतावनी दी जाती है। सरकार के नियम में अगर यह है तो चेतावनी क्यों नहीं दी गई। इस्पात मंत्रालय से इस पूरी प्रक्रिया को रोकवाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।
समयपूर्व सेवानिवृत्ति का आदेश सेल सीडीए नियम 1977 के खंड 4.0 (3) के अनुसार जारी किया गया है। सेल प्रबंधन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी का यह विचार है कि अप्रभावशीलता, संदिग्ध निष्ठा और सेल के कर्मचारी के लिए अनुचित आचरण तथा दक्षता में बाधा उत्पन्न करने के कारण समयपूर्व सेवानिवृत्त करना जनहित में है।