SAIL में सबसे तेज प्रोडक्शन का रिकॉर्ड, ब्लास्ट फर्नेस 8 ने 17 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन का रचा कीर्तिमान, कटा केक

Record of fastest production in SAIL, Blast Furnace 8 created record of 17 million ton hot metal production, cake cut
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने कहा कि 17 मिलियन टन संचयी उत्पादन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कार्मिकों का हौसला बढ़ाया।
  • 2 फरवरी 2018 को कमीशनिंग के बाद से, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लास्ट फर्नेस-8, केवल 2,579 दिनों में 17 मिलियन टन संचयी उत्पादन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel Plant) की मॉडेक्स यूनिट ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया) ने 23 फरवरी 2025 को 17 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन कर नया मील का पत्थर पार हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 16 मिलियन टन से 17 मिलियन टन की यात्रा को 126 दिन के रिकॉर्ड समय में पूरा कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया, जबकि इससे पूर्व अगले 1 मिलियन टन का 133 दिनों में प्राप्त किया गया था। ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी ने अपना अगला लक्ष्य 17 से 18 मिलियन टन उत्पादन का 125 दिनों से कम समय में पूरा करने का निश्चय किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला

2 फरवरी 2018 को कमीशनिंग के बाद से, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लास्ट फर्नेस-8, केवल 2,579 दिनों में 17 मिलियन टन संचयी उत्पादन कर सेल की अन्य इकाइयों के समान क्षमता वाले फर्नेसों से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

उल्लेखनीय है कि सेल-राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) के ब्लास्ट फर्नेस-5 ने 17 मिलियन टन संचयी उत्पादन 2,674 दिनों में, वहीं सेल-इसको स्टील प्लांट (आईएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-5 ने 2,985 दिनों में पूरा किया था।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारी प्लांट में कैसे करते हैं काम, अब तो पत्नीजी ने भी देख लिया

इस प्रकार भिलाई स्टील प्लांट का ब्लास्ट फर्नेस-8, आरएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-5 से 95 दिन पहले और आएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-5 से 406 दिन पहले 17 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील का पत्थर को पार करने के साथ ही ब्लास्ट फर्नेस-8 सेल में सबसे तेज क्षमता हासिल करने वाला फर्नेस बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

17 मिलियन टन संचयी उत्पादन के महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने शॉप फ्लोर पर पहुंचकर ब्लास्ट फर्नेस-8 टीम को बधाई दी और केक काटकर जश्न मनाया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

उन्होंने इस उपलब्धि में योगदान देने वाली टीमवर्क और समन्वय की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एमएंडयू) बीके बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेसेस) मनोज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एस. के. घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) एके दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (पीबीएस) राजीव पांडे, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) तुलाराम बेहेरा, महाप्रबंधक प्रभारी (मेकेनिकल) एस. हालदार सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण तथा आरएमडी, ओचएचपी व प्लांट गैराज विभाग के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने कहा कि 17 मिलियन टन संचयी उत्पादन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, लेकिन हमें अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करना होगा और अपनी असीमित क्षमता के साथ उत्पादन के नए लक्ष्य तय करने होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

उन्होंने कहा कि ‘सपने देखना और सपने पर विश्वास करना, और विश्वास को हासिल करना।’ उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस टीम बिरादरी से आग्रह किया कि अगले पांच महीनों में बीएसपी को सबसे लाभकारी स्टील प्लांट बनाने का लक्ष्य रखें, और इसी दृष्टिकोण के साथ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक कार्य निर्धारित करें। राकेश कुमार ने इंटर्नल मोटिवेशन, दैनिक रूप से सुधार और भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रदर्शन को बेहतर बनाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें