भिलाई स्टील प्लांट: 66 कर्मचारी-अधिकारी प्लांट-खदान से रिटायर

Bhilai Steel Plant 66 employees-officers retire from plant-mine
संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

28 फरवरी 2025 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से फरवरी 2025 माह में कुल 66 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के 7 सदस्यों सहित 9 कार्यपालक व 50 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा सेफी चेयरमेन व ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एनके बंछोर ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

28 फरवरी 2025 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (एम एंड एचएस) डॉ एम रविन्द्रनाथ और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया।

संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।