SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से असिस्टेंट मैनेजर तक 9 अफसरों का ट्रांसफर

SAIL BSL: Transfer of 9 officers from GM to Assistant Manager of Bokaro Steel Plant
एचआर डिपार्टमेंट के मुताबिक 14 दिनों के भीतर सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से रिलीज कर दिए जाएंगे।
  • हॉट स्ट्रिप मिल-एचएसएम के जनरल मैनेजर सुनीत कुमार अब ईएल एंड टीसी का कार्यभार संभालेंगे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के 9 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। अलग-अलग विभागों के जीएम से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। ट्रांसफर की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि यह रूटीन ट्रांसफर है। वहीं, कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, एरियर, ग्रेच्युटी और टाउनशिप के मुद्दे पर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर

हॉट स्ट्रिप मिल-एचएसएम के जनरल मैनेजर सुनीत कुमार अब ईएल एंड टीसी का कार्यभार संभालेंगे। इसी तरह सिंटर प्लांट के जीएम प्रकाश चंद्रा का तबादला एचआरसीएफ कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: अवकाश नकदीकरण पर SAIL कर्मचारियों को 20 हजार तक नुकसान, CITU ने BSP प्रबंधन को सौंपा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला       

एसीवीएस के जनरल मैनेजर डी. मधुकर का नया कार्यक्षेत्र डीएनडब्ल्यू होगा। गैस यूटीलिटी के जनरल मैनेजर चैताली दास को टेक्नीकल सेल भेज दिया गया है। इसी विभाग के जनरल मैनेजर राजीव सिंह अब एसीवीएस का जिम्मा संभालेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: क्रूड स्टील प्रोडक्शन: चीन, जापान, कोरिया का प्रोडक्शन घटा, भारत का बढ़ा, पढ़िए World Steel रिपोर्ट

कांट्रेक्ट सेल वर्क्स के एजीएम अयूष कुमार को एजीएम ट्रैफिक बना दिया गया है। प्लांट के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था में अब हाथ बंटाएंगे। सीआरएम-3 के एजीएम मनीष कुमार को ब्लास्ट फर्नेस भेज दिया गया है। नई तैनाती का ऑर्डर उन्हें थमा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhaava Movie: छत्तीसगढ़ में विक्की कौशल की फिल्म छावा टैक्स फ्री, सीएम विष्णु देव साय की घोषणा

कोक ओवन एंड कोल केमिकल के सीनियर मैनेजर प्रकाश कुमार का तबादला हॉट स्ट्रिप मिल किया गया है। ब्लास्ट फर्नेस के असिस्टेंट मैनेजर केतन अरोड़ा का ट्रांसफर टेक्नीकल सेल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च वेतन पर पेंशन: EPS 95 Higher Pension के 70% आवेदनों पर काम पूरा, PSU पर फोकस, 31 मार्च की डेडलाइन

एचआर डिपार्टमेंट से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि 14 दिनों के भीतर सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से रिलीज कर दिए जाएं।

ये खबर भी पढ़ें: NPS-UPS: एकीकृत पेंशन योजना और ईपीएस 95 हायर पेंशन पर ईपीएफओ में बड़ी बैठक, ये फैसला