- हॉट स्ट्रिप मिल-एचएसएम के जनरल मैनेजर सुनीत कुमार अब ईएल एंड टीसी का कार्यभार संभालेंगे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के 9 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। अलग-अलग विभागों के जीएम से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। ट्रांसफर की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि यह रूटीन ट्रांसफर है। वहीं, कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।
हॉट स्ट्रिप मिल-एचएसएम के जनरल मैनेजर सुनीत कुमार अब ईएल एंड टीसी का कार्यभार संभालेंगे। इसी तरह सिंटर प्लांट के जीएम प्रकाश चंद्रा का तबादला एचआरसीएफ कर दिया गया है।
एसीवीएस के जनरल मैनेजर डी. मधुकर का नया कार्यक्षेत्र डीएनडब्ल्यू होगा। गैस यूटीलिटी के जनरल मैनेजर चैताली दास को टेक्नीकल सेल भेज दिया गया है। इसी विभाग के जनरल मैनेजर राजीव सिंह अब एसीवीएस का जिम्मा संभालेंगे।
कांट्रेक्ट सेल वर्क्स के एजीएम अयूष कुमार को एजीएम ट्रैफिक बना दिया गया है। प्लांट के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था में अब हाथ बंटाएंगे। सीआरएम-3 के एजीएम मनीष कुमार को ब्लास्ट फर्नेस भेज दिया गया है। नई तैनाती का ऑर्डर उन्हें थमा दिया गया है।
कोक ओवन एंड कोल केमिकल के सीनियर मैनेजर प्रकाश कुमार का तबादला हॉट स्ट्रिप मिल किया गया है। ब्लास्ट फर्नेस के असिस्टेंट मैनेजर केतन अरोड़ा का ट्रांसफर टेक्नीकल सेल किया गया है।
एचआर डिपार्टमेंट से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि 14 दिनों के भीतर सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से रिलीज कर दिए जाएं।
ये खबर भी पढ़ें: NPS-UPS: एकीकृत पेंशन योजना और ईपीएस 95 हायर पेंशन पर ईपीएफओ में बड़ी बैठक, ये फैसला