बोकारो स्टील प्लांट: बीएसएल के एसएमएस II & सीसीएस ने प्रोडक्शन का बनाया नया रिकॉर्ड

Bokaro Steel Plant: BSL's SMS II & CCS creates new record of production
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
  • फ़रवरी माह में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का पिछला सर्वश्रेष्ठ भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-3, के द्वारा 2,94,375 टन किया गया था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के एसएमएस-II & सीसीएस विभाग ने फरवरी 2025 माह में 3,00,460 टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया। यह फरवरी महीने में सेल में किसी भी एसएमएस द्वारा अब तक का सबसे अधिक क्रूड स्टील का उत्पादन है।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

फ़रवरी माह में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का पिछला सर्वश्रेष्ठ भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-3, के द्वारा 2,94,375 टन किया गया था।

उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) का एस एम एस -II & सी सी एस विभाग अपने प्रदर्शन के स्तर में लगातार बेहतरी लाते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस कड़ी में स एम एस -II & सी सी एस विभाग ने विगत दिनाँक 16 फ़रवरी को एक दिन में 47 हीट के साथ 13281 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर दैनिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

इसके पूर्व 20 अक्टूबर 2022 को एस एम एस -II & सी सी एस विभाग द्वारा 46 हीट के साथ 12880 टन क्रूड स्टील का रिकॉर्ड दैनिक उत्पादन किया गया था। बोकारो स्टील प्लांट के एस एम एस -II & सी सी एस विभाग ने वर्ष 2025 के जनवरी माह में भी 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया था।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस -II & सी सी एस) अरविन्द कुमार एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा