सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: प्लांट-परिवारिक तनाव, वित्तीय, कानूनी चिंता से बचाएगा ये, उठाइए फायदा

SAIL Rourkela Steel Plant: Launch of Employee Assistance Program (EAP)
कार्यपलाक निदेशक (एच.आर.) तरुण मिश्र ने ‘समाधान’ सम्‍मेलन कक्ष में आयोजित उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की।
  • आरएसपी में कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ई.ए.पी.) का शुभारंभ।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। ग्रेट प्लेस टू वर्क (Great Place to Work) प्रमाणित महारत्न स्टील समूह, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) ने कर्मचारियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श और सलाह प्रदान कर उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक मुद्दों से निपटने में मदद करने के उद्देश्य से कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ई.ए.पी.) शुरू किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

कार्यपलाक निदेशक (एच.आर.) तरुण मिश्र ने 3 मार्च, 2025 को आर.एस.पी. में अनूठी मानव संसाधन पहल के शुभारंभ के अवसर पर ‘समाधान’ सम्‍मेलन कक्ष में आयोजित उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर संयंत्र के सभी मुख्‍य महा प्रबंधक और कई वरिष्ठ अधिकारी और परियोजना के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार पेशेवर निकाय मेसर्स ई.ए.पी. प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

मुख्‍य महा प्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पंडा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि ई.ए.पी. प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि कार्यक्रम के अंतर्गत 3 से 5 मार्च, 2025 तक ओडिशा खान समूह सहित आर.एस.पी. के कर्मियों की व्यापक प्रतिनिधित्व को शामिल किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री मिश्र ने एक स्वस्थ और उत्पादक कार्यबल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को सेल द्वारा शुरू की गई इस असाधारण मानव संसाधन पहल का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के तहत दोपहर में आई.जी.एच. के नये सम्‍मेलन कक्ष में एक विवरणी और परस्पर विचार विमर्श सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत दोपहर में आई.जी.एच. के नये सम्‍मेलन कक्ष में एक विवरणी और परस्पर विचार विमर्श सत्र आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: क्रूड स्टील प्रोडक्शन: चीन, जापान, कोरिया का प्रोडक्शन घटा, भारत का बढ़ा, पढ़िए World Steel रिपोर्ट

इस सत्र के दौरान कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जयंत कुमार आचार्य उपर्स्थित थे । सत्र में अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Chhaava Movie: छत्तीसगढ़ में विक्की कौशल की फिल्म छावा टैक्स फ्री, सीएम विष्णु देव साय की घोषणा

इसी तरह का एक सत्र बाद में गोपबंधु सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक कर्मचारियों को मानव संसाधन पहल के बारे में जानकारी दी गई । इसके बाद ‘समाधान’ सम्‍मेलन कक्ष में अधिकारियों के लिए एक और सत्र आयोजित किया गया जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसधन), एसएन पंडा उपस्थित थे ।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

विशेषतः सेल ने हाल ही में सभी सेल कर्मचारियों और 3 (तीन) आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए परामर्श सेवाएँ शुरू की हैं। विषय सुपुर्द नियत कार्य को पूरा करने के लिए मेसर्स ई.ए.पी. प्राइवेट लिमिटेड को सेवा प्रदाता के रूप में चुना गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

उपरोक्त कार्यक्रम सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए गोपनीय और पेशेवर सहायता उपलब्ध कराएगी। यह मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण, तनाव प्रबंधन, वित्तीय और कानूनी चिंताजनक मुद्दे, कार्य-जीवन संतुलन और परिवार और संबंध संबंधी मुद्दों सहित विभिन्न व्यक्तिगत और कार्य-संबंधी मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन और परामर्श की सुविधा प्रदान करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार