International Women’s Day 2025: बीएसपी की महिला कर्मचारी-अधिकारी देंगी भाषण, मिलेगा पुरस्कार

International Women's Day 2025: Female employees and officers of BSP will give speech, will get award
प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ की वेबसाइट www.narakasbhilai.in पर उपलब्ध है।
  • महिला कार्मिकों के लिए नराकास स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता। महिला कर्मचारी-अधिकारी पात्र हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। देश की अग्रणी इस्पात निर्माता कंपनी ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited-SAIL)’ की ध्वजवाहक इकाई, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सम्मान में विविध आयोजन करता है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, एरियर, ग्रेच्युटी और टाउनशिप के मुद्दे पर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर

इसी क्रम में आगामी 07 मार्च को भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा महिलाओं के लिए ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई-दुर्ग’ स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: अवकाश नकदीकरण पर SAIL कर्मचारियों को 20 हजार तक नुकसान, CITU ने BSP प्रबंधन को सौंपा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला       

इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई-दुर्ग’ के सदस्य संस्थानों में कार्यरत समस्त नियमित महिला कर्मचारी (कर्मचारी एवं अधिकारी) पात्र हैं। यह प्रतियोगिता भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के मानव संसाधन विकास केन्द्र के प्रथम तल सभागार में अपराह्न 02:00 बजे आरंभ होगी।

ये खबर भी पढ़ें: क्रूड स्टील प्रोडक्शन: चीन, जापान, कोरिया का प्रोडक्शन घटा, भारत का बढ़ा, पढ़िए World Steel रिपोर्ट

इच्छुक प्रतिभागियों को अपने संस्थान प्रमुख से प्रविष्टि प्रपत्र अग्रेषित करवा कर ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ को bsprajbhasha@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से भेजना होगा। प्रविष्टि प्रपत्र भेजने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ‘स्पॉट रजिस्ट्रेशन’ भी करवाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhaava Movie: छत्तीसगढ़ में विक्की कौशल की फिल्म छावा टैक्स फ्री, सीएम विष्णु देव साय की घोषणा

प्रतियोगिता संबंधी परिपत्र एवं ‘प्रविष्टि प्रपत्र’ ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ की वेबसाइट www.narakasbhilai.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ के दूरभाष क्रमांक 0788-2850831, 0788-2861017 अथवा 0788-2860682 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू