ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 का मुद्दा उठेगा Parliament Budget Session में, घेराबंदी शुरू

EPS 95 minimum pension of Rs 7500 issue will be raised in Parliament Budget Session, pensioners have started the exercise
एनएसी अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और एनएसी की टीम को विपक्षी दलों की मदद लेने का अवसर लेना चाहिए। कई सुझाव दिए जा रहे।
  • सांसदों द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत न्यूनतम पेंशन का मुद्दा उठाने की मांग की जा रही है। पेंशनभोगी सरकार को घेरने की प्लानिंग बना रहे।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। देशभर के लाखों पेंशनभोगियों की नजर एक बार फिर संसद पर टिक गई है। Parliament Budget Session यानी बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च सोमवार से शुरू हो रहा है। 4 अप्रैल सदन की कार्यवाही चलेगी। केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक संसद में पेश करेगी। इस दौरान सांसदों द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत न्यूनतम पेंशन का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Mutual Credit Guarantee Scheme: बजट 2025 में MSME की घोषणा पर अमल, 100 करोड़ तक का ऋण

पेंशनभोगी Munukutla Nagendra Babu का कहना है कि एनएसी नेता यह सुनिश्चित करेंगे कि, न्यूनतम ईपीएस 95 पेंशन में वृद्धि के मुद्दे को इस महीने की 10 तारीख को होने वाले संसद सत्र से पहले या तो सत्ताधारी सरकार या विपक्ष द्वारा रखा जाए, जिस पर मुद्दे में विषय मामले के हिस्से के रूप में चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

पेंशनर रवींद्रनाथ पटनायक ने कहा-अगर यह प्रस्ताव स्वीकार किया जाता है तो हम खुश होंगे और कहेंगे कि बहुत सही कदम उठाया गया है। हम सांसद के आभारी होंगे। वर्षों से हमारी पीड़ा उजागर होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

सनत रावल बोले-एनएसी अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और एनएसी की टीम को विपक्षी दलों की मदद लेने का अवसर लेना चाहिए। साथ ही संसद में न्यूनतम पेंशन वृद्धि के मुद्दे को उठाने के लिए सांसदों और विधायकों की मदद लेनी चाहिए। साथ ही मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के अलावा सुप्रिया सुले की मदद लेनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता